Thu. Apr 25th, 2024
    तुलसी गबार्ड

    अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावो के लिए उम्मीदवार भारतीय मूल की अमेरिकी हिन्दू महिला तुलसी गबार्ड मने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में स्वागत किया है और पीएम मोदी के भव्य समारोह हाउडी मोदी में शामिल न होने के लिए माफ़ी भी मांगी है। यहाँ आयोजन 22 सितम्बर को ह्यूस्टन में होगा।

    हाउडी मोदी में शामिल नहीं होंगी तुलसी गबार्ड

    अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य गब्बार्ड ने स्पष्ट किया कि “वह पहले किये गए राष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम के कारण इस समारोह में शामिल नहीं हो सकेगी। उन्होंने एक विडियो सन्देश में कहा कि “नमस्ते, मैं प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की हालिया अमेरिकी यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत करती हूँ और मुझे माफ़ कीजियेगा लेकिन मैं राष्ट्रप्तिचुनावो में व्यस्तता के कारण इस समारोह में शामिल नहीं हो सकूंगी।”

    उन्होंने कहा कि “मैं यह देखकर बेहद प्रसन्न हूँ कि हमारे समस्त देश से इतने सारे भारतीय अमेरिकी और साथ ही कांग्रेस के हमारे साथी इस समारोह में एकसाथ शामिल हो रहे है।” एशिया पैसिफिक इलाके में भारत को अमेरिका का सबसे प्रमुख साझेदार करार दिया है।

    उन्होंने कहा कि “भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और एशिया पैसिफिक में अमेरिका का सबसे महत्वपूर्ण साझेदार है। जो मुद्दे हमें या विश्व को प्रभावित करते हैं, इन चुनौतियों से पार पाने के लिए हमें एकजुट होकर करीबी से कार्य करना होगा। इसमें जलवायु परिवर्तन, परमाणु युद्ध से बचना और परमाणु प्रसार और अपने अवाम के भले के लिए अर्थव्यवस्था को सुधारना शामिल है।”

    भारत के प्राचीन सिद्धांत ‘वासुदेव कुटुम्बकम’ को दोहराते हुए गबार्ड ने कहा कि “दोनों राष्ट्रों के बीच वृध्दि, समृद्धि, अवसर, समानता, विज्ञान, पर्यावरण, सुरक्षा और आतंकवाद का विरोध से मज़बूत और लम्बी साझेदारी बन गयी है। हमारे ग्रह में सभी को एकजुट करना चाहिए, हम एक परिवार है, यहा नफरत, नजरअंदाज करने और पक्षपात के लिए कोई जगह नहीं है।”

    शुरुआत ट्वीट में उन्होंने कहा कि “शायद मैं इस समारोह में शामिल नहीं हो सकूंगी लेकिन यात्रा के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात करुँगी।” आर्टिकल की तरफ इशारा करते उन्होंने कहा कि “आर्टिकल गलत सूचना पर था। मैं राष्ट्रपति चुनावो की व्यस्तता के कारण समारोह में शामिल नहीं हो पाउंगी। मुझे उम्मीद है कि अमेरिका की यात्रा के दौरान मैं पीएम मोदी के साथ विश्व के सबसे पुराने और बड़े लोकतंत्र देशो के बीच मजबूत साझेदारो को कायम रखने की महत्वता पर चर्चा करुँगी।”

    व्हाइट हाउस ने ऐलान किया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ह्यूस्टन में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। 22 सितम्बर को एनआरजी स्टेडियम में भारतीय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी करेंगे। टेक्सास में हजारो भारतीय-अमेरिकियों की तरफ से और इसकी सह अध्यक्षता सीनेट इंडिया काउकास करेगा। साल 2009 से 2018 तक भारत और हॉस्टन के बीच व्यापार का औसत 4.8 अरब डॉलर है और साल 2018 में यह 7.2 अरब डॉलर मूल्य था। हॉस्टन में भारतीय मूल के 13000 से अधिक नागरिक है।

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *