Sat. Apr 20th, 2024
    ईरान अमेरिका

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान में शांतिपूर्वक तरीके से किए जा रहे विरोध-प्रदर्शनों में प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी पर निंदा की है। ट्रम्प ने कहा कि ईरान में चल रहे प्रदर्शनों को पूरी दुनिया देख रही है। पिछले कई दिनों से ईरान में भ्रष्टाचार, मंहगाई, बेरोजगारी, सरकार की आर्थिक नीतियों व आतंकवाद को बढ़ावा देने के खिलाफ ईरान ने नागरिकों द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है।

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए कहा कि “ईरानी सरकार के भ्रष्टाचार व विदेशों में आतंकवाद के फंडिंग किए जाने के खिलाफ ईरान के नागरिकों द्वारा शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों की रिपोर्ट मिली है। ईरान की सरकार को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करते हुए नागरिकों के अधिकारों का सम्मान करना चाहिए। ये सब दुनिया देख रही है।“

    https://twitter.com/realDonaldTrump/status/946949708915924994

    गौरतलब है कि ट्रम्प ने कई बार ईरान के “कट्टरपंथी शासन” की निंदा की है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया है। ईरान के परमाणु कार्यक्रमों पर भी अमेरिका ऐतराज जता चुका है।

    अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने भी ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के लिए एक बयान जारी किया है। बयान मे कहा गया है कि अमेरिका, ईरान में शांतिपूर्वक प्रदर्शनकारियों की निंदा करता है। साथ ही ईरानी जनता के अधिकारों की रक्षा व भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही लड़ाई में जनता का समर्थन करता है।

    प्रदर्शनों के पीछे कुछ और वजह – ईरान

    वहीं ईरानी सरकार का कहना है कि देश में आर्थिक समस्या तो महज बहाने है, हकीकत में इन प्रदर्शनों के पीछे और कुछ ही है। ईरान के मीडिया के मुताबिक ईरान के नागरिकों द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन धीरे-धीरे कई शहरों में फैल चुका है।

    संभवतः यह ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से है। ईरान के एक अधिकारी ने बताया कि मशहाद में 52 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया। ये प्रदर्शन राजधानी तेहरान और साथ ही किर्मानशाह शहर तक पहुंच चुका है।