Fri. Apr 19th, 2024
    shivraj singh chauhan

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम में अपने 13 साल पुराने शासन का अंत होने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने 15 सालों बाद पार्टी के हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफ़ा दे दिया।

    राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफ़ा सौंपने के बाद राजभवन से निकलते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा “अब मैं आज़ाद हूँ” और उन्होंने राज्य के संभावित मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ को बधाई दी।

    पत्रकारों से बात करते हुए चौहान ने कहा “मैंने अपना इस्तीफ़ा राज्यपाल को सौंप दिया है। हार की पूरी जिम्मेदारी मेरी है और सिर्फ मैं ही इसके लिए जिम्मेदार हूँ। मैंने कमलनाथ को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।”

    भोपाल में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “अब हम विपक्ष की भूमिका में हैं और चौकीदार की तरह प्रदेश पर निगरानी रखेंगे।”

    प्रेस कांफ्रेंस में शिवराज सिंह ने राज्य में भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमा भारती और बाबू लाला गौड़ का भी ज़िक्र किया।

    गौरतलब है कि चुनाव परिणाम में भाजपा को विधानसभा की कुल 230 सीटों में से 109 सीटों पर जीत मिली जबकि कांग्रेस 114 सीटें हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बनी। हालाँकि भाजपा को कांग्रेस से ज्यादा वोट प्राप्त हुए। भाजपा ने 41 फीसदी वोट हासिल किये जबकि कांग्रेस को 40.9 फीसदी वोट मिले।

    बहुमत के आंकड़े 116 से 2 सीट पीछे रह जाने पर बहुजन समाज पार्टी ने सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की। राज्य में बसपा ने 2 सीटें हासिल की है जबकि समाजवादी पार्टी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की।

    दूसरी तरफ दोपहर को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यपाल से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया। हालाँकि पार्टी ने अभी तक मुख्यमंत्री के लिए किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस की तरफ से संभावित उम्मीदवार हैं।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *