Fri. Apr 19th, 2024
    sara netanyahu

    सोमवार को इजराइल (Israel) की अदालत ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की पत्नी को भोजन के लिए जारी फंड का दुरूपयोग करने का दोषी करार दिया है। सारा नेतन्याहू पर आलिशान भोजन के लिए सरकारी धन में से चुकाने के दोष सिद्ध हो चुका है। उनपर 2800 डॉलर का जुर्माना भी लगाया था।

    नेतन्याहू येरुशलम मेजिस्ट्रेट अदालत में न्यायाधीश अवितल चेन के समक्ष सुनवाई के लिए पेश हुई थी। उन्होंने एक आलिशान होटल में महंगे भोजन का आर्डर दिया था और इसका बिल उन्होंने सरकारी खर्चे में से चुकाया था। अब वह इस रकम को नौ इंस्टॉलमेंट्स में अदा करेंगी।

    सारा ने अदालत में अपनी गलती को स्वीकार किया है। एक समझौते के तहत अदालत ने सारा पर लगे धोखादड़ी के आरोप को हटा लिया है लेकिन सरकारी खजाने की राशि भरने के आदेश दिए हैं। जज ने दो लाख जुर्माने के साथ नेतन्याहू को 871000 की रकम अदा करने के आदेश दिए हैं।

    60 वर्षीय महिला के पति ने इजराइल की सत्ता पर एक लम्बा कार्यकाल व्यतीत किया है। साल 2018 में सारा पर उनके आधिकारिक आवास पर कुक होने के बावजूद होटल के आलिशान भोजन में लाखों रूपए उड़ाने का आरोप का दोषी पाया था। तीन साल पहले सारा पर घरेलू स्टाफ का अपमान करने और उन्हें अपमानित करने का आरोपी पाया गया था। मानहानि के इस मुक़दमे में सारा पर अदालत ने भारी जुर्माना लगाया है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *