Sat. Apr 20th, 2024
    मिसाइल परिक्षण

    अमेरिका और इजराइल ने रविवार को अलास्का में सिलसिलेवार एर्रो-3 मिसाइल का सफलतापूर्वक परिक्षण किया है। इजराइल के प्रधानमन्त्री बेंजामिन नेतान्याहू ने रविवार को कैबिनेट की बैठक में कहा कि “एर्रो 3 परिक्षण ने उनके देश की ईरान और अन्य स्थान से दागी गयी बैलिस्टिक मिसाइल से लड़ने में काबिलियत में इजाफा किया है।”

    इजराइल की रक्षा में वृद्धि

    नेतान्याहू ने ट्वीट कर कहा कि “अलास्का में हालिया परिक्षण में एर्रो 3 ने एक पर्यावरण के बाहर एक अनिश्चित गति और उंचाई की  बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराया था। सटीक निशाना, मैं अमेरिका द्वारा हमारी संयुक्त सुरक्षा को बढाने के लिए गहन और मज़बूत सराहना को व्यक्त करना चाहूँगा।”

    अमेरिकी मिसाइल रक्षा एजेंसी ने बयान में कहा कि “एर्रो 3 मिसाइल ने सफलतापूर्वक फ्लाइट परिक्षण से एक प्रमुख उपलब्धि हासिल की है, जहां उसने वातावरण के बाहर एक मिसाइल को प्रभावी तौर पर निशाना बनाया था।” एमडीए के उप प्रशासक डायरेक्टर जोन हिल ने कहा कि “अलास्का में एक अद्भुत अवसर ने भविष्य की इजराइली काबिलियत में क्षेत्र के खतरों को शिकस्त देने में विश्वास को बढ़ाया है।”

    उन्होंने कहा कि “हम इजराइल की सरकार के प्रति राष्ट्रीय मिसाइल रक्षा क्षमता को बढाने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि इजराइल के खिलाफ उभरते हुए खतरों से रक्षा की जा सके।” इस मिसाइल से इजराइल राकेट और लॉन्ग रेंज मिसाइल से अपनी रक्षा कर सकता है।

    तेहरान और पश्चिम के बीच बढ़ते तनाव के मध्य में यह परिक्षण किया गया है। अमेरिका की सेना ने बीते हफ्ते दावा किया तथा कि उन्होंने ईरान के दो ड्रोन को मार गिराया है लेकिन तेहरान ने इस दावे को ख़ारिज किया था। बीते महीने ईरान ने अमेरिका के एक निगरानी ड्रोन को मार गिराया था और दावा किया कि वह अंतरराष्ट्रीय वायु सीमा का उल्लंघन कर रहा था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *