Wed. Apr 24th, 2024
    साइना, मारिन

    भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल ने रविवार को इंडोनेशिया टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में स्पेन की स्टार खिलाड़ी कैरोलिना मारिन चोट के कारण पहले गेम में ही बाहर हो गई। रविवार को खेले गए इस मैच में वह लेग-इंजरी का शिकार हो गई थी।

    लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता, जो इससे पहले 2017 में मलेशिया मास्टर्स जीती थी, इस मैच के पहले गेम में स्पेन की खिलाड़ी मारिन से 10-4 से पीछे चल रही थी। लेकिन चोट के कारण मारिन बाकि का मैच नही खेल पायी और साइना ने आसानी से मुकाबला जीत लिया।

    साइना 2016 रियो ओलंपिक के दौरान घुटने की चोट से गुजरी थी, उन्होने कहा, ” यह हम सभी के लिए महत्वपूर्ण वर्ष है, यह देखना कही से भी अच्छा नही था, यह दर्दनाक है, मैं पिछले कुछ सालो में बहुत सी चोटो का सामना किया है और कोर्ट में यह दोबारा देखना मेरे लिये दर्दनाक है।

    मुझे पता है यह मानसिक रूप से कैसा होता है क्योंकि रियो ओलंपिक के दौरान मेरा साथ भी ऐसा हुआ था। उस समय में बहुत निराश हो गई थी। मैं तो जैसे रोने ही लग गई थी। तो मुझे पता है इस प्रकार की इंजरी खिलाड़ियो के लिए कितनी गंभीर होती है लेकिन यह खेल भी ऐसा ही है।”

    भारत की स्टार शटलर जो इससे कुछ साल पहले से चोट से जुझ रही थी, उनका इस टूर्नामेंट में बहुत बेहतरीन प्रदर्शन रहा।

    साइना ने कहा, ” मैंने पूरे दिसंबर ब्रेक लिया। मैं यह टूर्नामेंट खेलना चाहती थी और देखना चाहती थी कि मैं अब कितनी अच्छी हूं लेकिन मैं अपने आप से चकित रह गई। 1 जनवरी को पीवी सिंधु के खिलाफ पीबीएल में मैंने इंजरी के बाद पहला मैच खेला था। मैंने उसके लिए कोई अभ्यास नही किया क्योंकि डॉक्टरो ने अभ्यास के लिए मना किया था।”

    “लेकिन मैं आज की जीत से खुश नही हूं। निश्चित रूप से मैं खुश हूं मैं फाइनल में पहुंची और मैंने कई मजबूत विपक्षी खिलाड़ियो को हराया। दोनो ही टूर्नामेंट में मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। यह (नोज़ोमी) ओकुहारा, बिंजियाओ, दीनार (डायह अयुष्टाइन) को हराना मेरे लिये अच्छा था।”

    28 साल की हैदराबाद की खिलाड़ी ने कहा, ” हां फाइनल में मारिन नें मैच में बढ़त बना रखी थी लेकिन मैं मैच जीतने के लिए लड़ना चाहती थी, जो भी वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *