Thu. Apr 25th, 2024
    मुकेश अंबानी, आईपीओ निवेश खबर

    कुछ मीडिया ख़बरों के अनुसार रिलायंस जियो अगले साल यानी 2018 में जिओ का आईपीओ लाने जा रहा है। इस खबर को कंपनी की ओर से एक प्रवक्ता ने ‘अफवाह’ बताया है। इसके अलावा कुछ निवेश बैंकों से जुड़े लोगों नें भी इस खबर का खंडन किया है।

    इस खबर के सन्दर्भ में मीडिया का कहना था कि रिलायंस जियो को निवेश की जरूरत है, जिसके चलते कंपनी आईपीओ लाने जा रही है। स इस पर कंपनी नें कहा है कि यह बात सही है कि जियो को निवेश की जरूरत है, लेकिन आईपीओ को लेकर कोई चर्चा नहीं है।

    ब्लूमबर्ग के अनुसार

    जाहिर है कल ब्लूमबर्ग क्विंट की एक खबर के मुताबिक, मुकेश अंबानी की जियो 2018 के शुरूआत में या फिर 2019 के अंत में एक बड़ा आईपीओ निवेश करने जा रही है। इस पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ने कहा कि जियो की ओर से आईपीओ निवेश की खबर मात्र मीडिया की अटकलें हैं, इस अफवाह पर हम कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।

    जियो ने किया खंडन

    रिलायंस जियो पर अभी अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने का दबाव है, क्योंकि टेलिकॉम कंपनी ने अक्टूबर में ही अपना वित्तीय वर्ष पूरा किया है। लेकिन अभी तक जियो ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पाई है। जियो के अनुसार, सितंबर 2017 की तिमाही में कंपनी को 42 मिलियन डॉलर को शुद्ध घाटा हुआ है। बावजूद इसके जियो ने लांचिंग के 6 महीने के अंदर परिचालन मुनाफा कमाया है।

    जियो के मुकाबले अन्य टेलिकॉम कंपनियों को नुकसान

    अंबानी ने जब जियो लांच किया उस दौरान फ्री वॉयस कॉल और सस्ते डेटा प्लान के जरिए एक प्रकार से टेलिकॉम सेक्टर पर कब्जा जमा लिया। लेकिन इस प्राइस वॉर में भारतीय एयरटेल जैसे कई टेलिकॉम आॅपरेटर्स को काफी नुकसान हुआ है। टेलिकॉम कंपनियों के एनपीए में नाटकीय वृद्धि देखने को मिली।

    आकंड़ों के अनुसार साल 2015-16 के वास्तविक मूल्य 3,655 करोड़ रुपए की तुलना में साल 2016-17 2335 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली। जियो के टेलिकॉम सेक्टर में प्रविष्टि के बाद टेलिकॉम कंपनियों की संख्या 13 से कम होकर मात्र दो-चार रह गई। कंपनियों के विलय का सिलसिला अभी भी जारी है।

    अभी हाल में एयरटेल ने टाटा समूह के मोबाइल फोन बिजनेस के अधिग्रहित करने की सहमति दी है। जबकि एयरसेल का विलय एयरटेल पहले ही कर चुका है।  वोडाफोन समूह और आइडिया सेल्युलर एक दूसरे में मर्ज होकर टेलिकॉम सेक्टर में उभरने की कोशिश कर रहे हैं। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक, जियो ने लांचिंग के बाद मात्र 6 महीने में 138.6 मिलियन यूजर्स बनाएं हैं।