Thu. Apr 18th, 2024
    आईपीएल 2019 ऑक्शन

    आईपीएल 2019 प्लेयर नीलामी: आईपीएल के अगले सीजन के लिए बोली 18 दिसम्बर को जयपुर में लगाई जाएगी। इस बार 370 खिलाड़ी नीलामी के लिए शामिल होंगे जिसमें से सिर्फ 70 खिलाड़ियो को आठ आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा चुना जाएगा। इन 346 खिलाड़ियों को 1,003 पंजीकृत खिलाड़ियों की सूची से चुना गया है।

    आईपीएल के अगले सीजन के लिए नौ खिलाड़ियो को 2 करोड़ के आधार मूल्य में रखा गया है, जिसमें क्रिस वोक्स, ब्रेंडन मैकुलम, शॉन मार्श, लसिथ मलिंगा, कोरी एंडरसन, कॉलिन इंग्राम, डी आर्सी शॉर्ट, सैम कररान और एंजेलो मैथ्यूज का नाम शामिल है।

    वही भारत के किसी भी खिलाड़ी को इस बार 2 करोड़ के आधार मूल्य में जगह नही मिली है। भारत की तरफ से जयदेव उनादकट को 1.5 करोड़ के आधार मूल्य मे रखा गया है और वह भारत के सबसे ज्यादा आधार मूल्य वाले खिलाड़ी है, उनके बाद युवराज सिंह औऱ अक्षर पटेल को 1 करोड़ के आधार मूल्य में रखा गया है।

    आईपीएल 2019 टाईमटेबल

    टिकाऊ अनुसूची के अनुसार, आईपीएल सीजन 12 की शुरुआत 7 मार्च से होगी, जिसमें पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। वही इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में 27 अप्रैल 2019 को खेला जाएगा।

    आईपीएल 2019 ऑक्शन: भारत के इन पांच खिलाड़ियो पर रहेगी नजर

    जयदेव उनादकट

    जयदेव उनादकट

    तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट जिन्हे इस बार भारतीय खिलाड़ियो मे सबसे ज्यादा 1.5 करोड़ के आधार मूल्य मे रखा गया है, वह इससे पहले पांच आईपीएल टीम की तरफ से खेल चुके है- कोलकाता नाईट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर बैंगलौर, दिल्ली डेयरडेविल्स, राइसिंग पुणे सुपरजाइंट और राजस्थान रॉयल्स की टीम शामिल है। उन्होने 2017 आईपीएल सीजन में राइसिंग पुणे की तरफ से खेलते हुए 24 विकेट चटकाए थे, जिसकी बदौलत पुणे की टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन फाइनल मुकाबले में उनको मुंबई इंडियंस से 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

    2018 आईपीएल सीजन के लिए, उनादकट को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 11.5 करोड़ मे खरीदा था। उन्होने पिछले सीजन प्रति ओवर 9.65 रन देकर 15 मैचो में 11 विकेट चटकाए थे।

    युवराज सिंह

    युवराज सिंह

    हर समय भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजो मे से एक, युवराज सिंह को अगले सीजन की बोली के लिए एक करोड़ के आधार मूल्य में रखा गया है। युवराज सिंह सीजन 2014 और 2015 आईपीएल ऑक्शन के सबसे महेंगे खिलाड़ी थे। वह अभी तक पांच आईपीएल टीमो से खेल चुके है- किंग्स इलेवन पंजाब, पुणे वॉरियर्स, रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स औऱ सनराइजर्स हैदराबाद शामिल है।

    युवराज सिंह पिछले साल दोबारा किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने के लिए लौटे थे और पंजाब की टीम ने उन्हे 2 करोड़ में खरीदा था, जिसमे वह कुछ खास प्रदर्शन नही दिखा पाए और 8 मैचो में उन्होने केवल अपनी टीम के लिए 65 रन ही बनाए थे।

    मोहम्मद शमी

    मोहम्मद शमी

    इस समय भारत के टॉप गेंदबाज चल रहे शमी, को इस सीजन के लिए एक करोड़ के आधार मूल्य में रखा गया है। इससे पहले वह दो आईपीएल टीम से खेल चुके है- जिसमें कोलकाता नाईट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम शामिल है।

    दिल्ली की टीम ने उनसे 5 साल का कांट्रेक्ट तोड़ दिया है और अभी तक उन्होने आईपीएल के 43 मैचो में 21 विकेट लिए है, उन्होने 2009 आईपीएल सीजन मे डेब्यू किया था।

    अक्षर पटेल

    अक्षर पटेल

    अक्षर पटेल को इस सीजन में 1 करोड़ के आधार मूल्य में रखा गया है। इस साल उन्होने पंजाब की तरफ से खेलते हुए 9 मैचो में सिर्फ 80 रन और 3 विकेट चटकाए थे, इसलिए किंग्स इलेवन फ्रेंचाइजी ने उन्हे 2019 ऑक्शन के लिए सुरक्षित नही रखा है। वह किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से सीजन 2014 से खेलते आ रहे थे, उन्हें पिछले साल की नीलामी के लिए 12.5 करोड़ रुपये के लिए टीम द्वारा बरकरार रखा गया था। इस ऑफ-स्पिनर ने आईपीएल मे खेले अबतक 68 आईपीएल मैचो में 1765 रन और 61 विकेट चटकाए है।

    हनुमा विहारी

    हनुमा विहारी

    हनुमा विहारी जो की इस वक्त ऑस्ट्रेलिया टेस्ट दौरे में टीम के साथ है, उन्हे इस बार आईपीएल ऑक्शन के लिए 50 लाख के आधार मूल्य में रखा गया है, इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में इस साल बहुत रन बनाए है और इसकी वजह से उनका सलेक्शन इंग्लैंड के दौरे में टीम में हुआ था। वह अभी पर्थ टेस्ट मैच में टीम की तरफ से प्लेइंग-11 का हिस्सा भी है।
    देवधर ट्रॉफी में इस साल उन्होने इंडिया-बी की तरफ से तीन मैचो में 85.5 की औसत से 171 रन बनाए थे।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *