Tue. Apr 16th, 2024
    अजिंक्य रहाणे

    रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच नंबर 21 में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामना थी। जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर और अजिंक्य रहाणे पावरप्ले के ओवरो में टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलवाने में नाकाम नजर आए। और एक खराब शुरुआत से ही जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में कोलकाता ने मैच अपने नियंत्रण में रखा। जिसके बाद आखिरी में कोलकाता की टीम ने मैच 8 विकेट से अपने नाम किया।

    मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान ने कहा हमारी टीम 20-30 रन कम बना पाई और गेंदबाज की विपक्षी टीम को चुनौती देनें में कामयाब नही रहे।

    रहाणे ने कहा, ” मुझे लगता है कि इस विकेट में 150-160 अच्छा स्कोर होता। एक धीमी विकेट के लिए हमारे पास स्कोरबोर्ड में रन थे। लेकिन मुझे नही लगता कि हमने रणनीति के साथ गेंदबाजी की। इस मैच से बहुत कुछ सीखने को मिला, अगर कुछ ऐसी चीज क्रिकेट में होती है तो हम अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीख सकते है।”

    रहाणे ने कहा हमारी टीम ने अभी भी कुछ नही खोया है और टीम आने वालो मैचो में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

    उन्होने कहा, ” मुझे लगता है कि हमे अच्छा क्रिकेट खेलने के ऊपर ध्यान देना होगा और आने वाले मैचो में सुधार के साथ उतरना होगा। यह विकेट धीमा था और यह हमें पता था, तो हमने सोचा यह सुदेशन मिदुन को मौका देना का सही समय है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *