Sun. May 19th, 2024
आइकिया

दुनिया की सबसे बड़ी फर्नीचर विक्रेता कंपनी आइकिया ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा हाल ही में बढ़ाई गयी सीमा शुल्क की दर से वस्तुओं के मूल्य में बढ़ोतरी तो होगी ही व इसी के साथ ही बाज़ार भावना भी प्रभावित हो सकती है।

इसी के साथ कहा गया कि इस तरह से वस्तुओं पर लगने वाले सीमा शुल्क की दर के बढ़ने से ना सिर्फ उनकी कीमतों में बढ़ोतरी होगी, बल्कि ये ग्राहक के लिए भी बिलकुल उपयुक्त नहीं होगा।

कंपनी का मानना है कि अभी वो इसका आंकलन कर रही है, जिसके चलते वो अभी इसपर इससे ज्यादा राय नहीं दे सकती है। स्वीडन की इस कंपनी की गिनती दुनिया की सबसे बड़ी निवेशक कंपनियों में होती है।

अभी कुछ दिन पहले ही भारत ने 19 उत्पादों पर लगने वाले सीमा शुल्क में बढ़ोतरी की थी, जिसकी वजह से एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर , वाशिंग मशीन, फुटवियर, आभूषण, फर्नीचर व विमान ईंधन समेत 19 वस्तुओं पर सीमा शुल्क बढ़ा दिया था।

जिसके जवाब में भारत ने कहा था कि डॉलर के मुक़ाबले लगातार कमजोर होते रुपये को इससे कुछ राहत मिलेगी।

आइकिया ने हाल ही में भारत के बाज़ार में प्रवेश किया है। इसका पहला स्टोर हैदराबाद में इसी साल अगस्त में खुला है।

जिसके बाद आइकिया अब भारत के अन्य शहरों में भी अपने बाज़ार को बढ़ाना चाहता है, लेकिन भारत सरकार द्वारा बढ़ाए गए सीमा शुल्क की वजह से अब उसे कम कीमत पर अपने समान को बेचने में दिक्कत आएगी।

गौरतलब है कि भारत के स्थानीय फर्नीचर निर्माता आइकिया की तुलना में बेहद कम दामों पर अपना फर्नीचर बेच रहे हैं।

आइकिया की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि “इन सब के बावजूद हम काफी कम दामों पर देश में फर्नीचर बेंच रहे हैं, जिसके लिए हमें इसकी लागत में कई तरह से कटौती करनी पड़ रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *