Thu. Apr 25th, 2024
    अरुण जेटली

    हाल ही में हमने देखा की रघुराम राजन ने मंगलवार को व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए RBI गवर्नर के पद से इस्तीफा दे दिया। कुछ सूत्रों के अनुसार यह पूरा सच नहीं है एवं इस्तीफा व्यक्तिगात कारणों के चलते नहीं दिया गया है।

    विषय-सूचि

    किन किन मुद्दों पर था मतभेद ? 

    जेटली ने कॉन्क्लेव में बताया की मुख्यतः आरबीआई एवं केंद्र सरकार के बीच देश की अर्थव्यवस्था में क़र्ज़ प्रवाह एवं नगदी समर्थन एवं बाज़ार में पूँजी एवं तरलता जैसे कुछ मुद्दों में विभिन्न राय थी।

    इस्तीफे एवं मतभेदों पर अरुण जेटली के विचार

    इसी के संदर्भ में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केंद्र एवं RBI गवर्नर के बीच मतभेद की बात को स्वीकार किया है।  ऐसे कुछ मुद्दों पर चर्चा कि गयी जिन पर उन्हें लगा कि केंद्र एवं गवर्नर के बीच मतभेद हो सकते थे। इंडिया इकनोमिक कॉन्क्लेव में जेटली ने आरबीआई की स्वायत्तता के लिए कहा की इसे मतभेद नहीं कहा जा सकता बस उनकी राय अलग अलग थी। 

    उन्होंने यह भी कहा की किन्हीं मुद्दों पर राय अलग होना एवं टकराव होना दो अलग बातें हैं। आरबीआई इस देश की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है एवं उसे महत्वपूण बनाती है उसकी स्वायत्तता क्योंकि यह किसी सरकार के नीचे काम नहीं करता है।

    उन्होंने कहा की सरकार ने आरबीआई क़ानून की धरा 7 का प्रयोग किया जिसके तहत केंद्र सरकार आरबीआई को जनहित में कदम उठाने के लिए कह सकती है। ऐसा होने पर आरबीआई के कार्यकारियो की चिंता बढ़ी एवं स्वायत्तता पर सवाल उठे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने बस देश की अर्थव्यवस्था की राह में रोड़ा बनने वाले कुछ घटकों पर चर्चा की थी लेकिन लोगों ने इसे गलत मान लिया।

    इतिहास की घटनाओं का दिया हवाला

    अरुण जेटली ने अपने विचारों के समर्थन में देश के इतिहास में हुई कुछ घटनाओं का भी हवाला दिया। इसमें उन्होंने बताया की पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने तत्कालीन आरबीआई के गवर्नर को ख़त लिखकर सरकार एवं बैंक की नीतियों के न मिलने कि बात कही थी। अतः यहाँ लोगों से निवेदन है की इसे इतना बढा चढ़कर ना बताएं, यह किसी प्रकार का टकराव नहीं है।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *