Sat. May 11th, 2024
दक्षिण कोरिया

दक्षिण कोरिया मध्य पूर्व में अमेरिकी गठबंधन समुंद्री बल में शामिल होने की योजना है, वे नौसेना इकाई को भेजने पर विचार कर रहा है इसमें एक विध्वंशक भी शामिल है। दक्षिण कोरियाई नौसेना होर्मुज़ के जल क्षेत्र में तेल टैंकर की सुरक्षा के लिए मदद करेगा।

समुंद्री सुरक्षा अभियान की शुरुआत

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव वांशिगटन द्वारा बीते वर्ष परमाणु संधि को वापस लेने के बाद काफी बढ़ गया था और अमेरिका ने ईरान पर सभी प्रतिबंधों को वापस थोप दिया था। हालिया महीनो में होर्मुज़ के जलमार्ग पर तेल टैंकर पर हमले हुए थे और इससे मजीद सम्बन्ध खराब हुए हैं।

अमेरिकी अधिकारीयों ने पूर्वनियोजित समुंद्री सुरक्षा अभियान में सहयोगियों को शामिल करने की मांग की थी। मेक्युंग बिज़नेस अखबार ने कहा कि “दक्षिण कोरिया ने एंटी पायरेसी चेओंघाए इकाई को सोमालिया के जल में संचालन के लिए  भेजने का निर्णय लिया है।”

सीओल के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सरकार इस क्षेत्र में जहाजो के संरक्षण करने के तरीको में विस्तार कर रहे थे लेकिन अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया था। डिप्टी मिनिस्ट्री प्रवक्ता रो जाए चेओन ने एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि “यह जाहिर है कि हमें होर्मुज़ के जलमार्ग से गुजरने वाले जहाजो का संरक्षण करना होगा। ऐसा नहीं है? इसलिए हम विभिन्न संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं।”

अमेरिका के राज्य सचिव माइक पोम्पियो ने बीते हफ्ते दक्षिण कोरिया, जापान, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और अन्यो को इसमें शामिल होने के लिए दरख्वास्त की थी। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने बीते हफ्ते सीओल की यात्रा की थी और आला अधिकारीयों के साथ इस मसले पर चर्चा की थी। इसमें रक्षा मंत्री भी शामिल है लेकिन रो ने कहा कि “मुलाकात के दौरान कोई अधिकारिक आग्रह नहीं किया था।”

साल 2009 से चेओंघाए इकाई को अदेन की खाड़ी में स्थापित किया था। दक्षिण कोरिया के 2018 रक्षा व्हाइट पेपर के मुताबिक, 302 स्ट्रोंग यूनिट 4500 टन विध्वंशक में संचालन करती है।

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *