Fri. Apr 19th, 2024
    दक्षिण कोरिया-उत्तर कोरिया- अमेरिका

    शीतकालीन ओलंपिक की वजह से दक्षिण कोरियाउत्तर कोरिया नजदीक आ रहे है। दक्षिण कोरिया मे चल रहे शीतकालीन ओलंपिक के समापन अवसर पर अमेरिका व उत्तर कोरिया के बीच वार्ता का रास्ता खुला है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक उत्तर कोरिया, अमेरिका के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है।

    इस पर अमेरिकी राज्य विभाग ने कहा कि परमाणु हथियार परीक्षणों का त्याग करना ही “किसी भी वार्ता” का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। बीबीसी ने रविवार को बताया कि जनरल किम योंग चोल जो कि उत्तर कोरिया प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करने शीतकालीन ओलंपिक के समापन समारोह में उपस्थित हुए। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन व किम योंग चोल के बीच समापन समारोह के अवसर पर मुलाकात हुई।

    उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के इस प्रस्ताव की कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन कहा जा रहा है कि उत्तर कोरिया बिना किसी पूर्व शर्त के अमेरिका के साथ बातचीत को तैयार है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प ने भी समापन समारोह में भाग लिया लेकिन कुछ ही दूरी पर बैठे उत्तर कोरिया के जनरल किम से उन्होंने बात नहीं की।

    कोरियाई प्रायद्वीप को 1950-53 के युद्ध के बाद से विभाजित किया गया है और दोनों पक्षों ने कभी भी शांति संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए है। इस बार शीतकालीन ओलंपिक के जरिए दोनों देश फिर से नजदीक आते हुए नजर आ रहे है। गौरतलब है कि अमेरिका कई बार कह चुका है कि वो उत्तर कोरिया से बातचीत तभी करेगा जब किम जोंग परमाणु परीक्षण करना बंद कर देगा।

    दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन शीतकालीन ओलंपिक में वाशिंगटन और प्योंगयांग को एक साथ लाने का प्रयास कर रहे है।

    दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार उत्तर कोरिया अमेरिका के साथ बातचीत करने के लिए बहुत इच्छुक है। इसमे कहा गया है कि उत्तर कोरिया ने अमेरिकी संबंधों को सुधारने पर सहमति व्यक्त की है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *