Wed. Apr 24th, 2024
    भारतीय प्रधानमंत्री

    भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अबू धाबी में बनने वाले पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी 9-12 फरवरी को संयुक्त अरब अमीरात, ओमान व फिलीस्तीन की यात्रा पर जाएंगे। संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में अभी तक एक ही हिंदू मंदिर का निर्माण किया है। जबकि अबू धाबी में कोई भी हिंदू मंदिर नहीं है।

    सरकार ने अबू धाबी के अल-वाथबा इलाके में हिंदू मंदिर के निर्माण के लिए 20000 स्केवयर मीटर जमीन आवंटित की थी। मंदिर के लिए फंडिंग निजी तौर पर किया जा गया है। पीएम मोदी 10 फरवरी को अबूधाबी पंहुचने के अगले दिन वे दुबई जाएंगे।

    जानकारी के अनुसार दुबई में भारतीय मूल के समुदाय को संबोधित कर सकते है। संयुक्त अरब अमीरात में करीब 26 लाख भारतीय निवास करते है। इस संख्या को देखते हुए ही वहां पर मंदिर का निर्माण किया जाना अत्यन्त आवश्यक था। साल 2015 मे मोदी की यात्रा के दौरान इस मंदिर के निर्माण प्रक्रिया पर विचार किया था।

    भारत व संयुक्त अरब अमीरात के बीच आर्थिक व रक्षा क्षेत्रों के संबंधों में तेजी देखी गई है। दुबई में पीएम मोदी छठी वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट को भी संबोधित करेंगे।  इस समिट में भारत को ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ का दर्जा भी दिया गया है।

    पीएम मोदी वैसे तो तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे लेकिन मुख्य रूप  से सबकी निगाहे पीएम मोदी की फिलीस्तीन यात्रा पर टिकी हुई रहेगी। फिलीस्तीन यात्रा के दौरान पीएम मोदी फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ बैठक में भी शिरकत करेंगे।

    भारत व फिलीस्तीन के बीच संबंधों का विकास करके इजरायल व अमेरिका की नजर दोनों देशों पर रहेगी। क्योंकि भारत ने अपने प्रमुख दोस्तों अमेरिका व इजरायल के खिलाफ जाकर यरूशलम मुद्दे पर फिलीस्तीन का समर्थन किया था।