Sat. May 18th, 2024
अफगानिस्तान पाकिस्तान

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में अपने नागरिकों को चेतावनी जारी करते हुए उनके संभावित अपहरण की आशंका जताई है। अफगानिस्तान में काम करने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के अपहरण की आशंका जताते हुए पाकिस्तान ने अपने नागरिकों को एडवायजरी जारी की है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के द्वारा जारी की गई एडवायजरी का हवाला देते हुए अफगान खामा प्रेस ने कहा कि अफगानिस्तान में पाकिस्तानी नागरिकों को सतर्कता बरतने की चेतावनी दी गई है। क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले वरिष्ठ पेशेवरों का अपहरण कर लिया गया है।

अफगानिस्तान में अपने नागरिकों के अपहरण होने की आशंका के मद्देनजर पाकिस्तान ने चिंता व्यक्त की है। पाकिस्तान ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अफगानिस्तान में नागरिकों की निजी सुरक्षा को ध्यान में रखना चाहिए।

रिपोर्ट मे कहा गया है कि अफगानिस्तान में रहने वाले पाकिस्तानियों को सलाह दी गई है कि ऑनलाइन दूतावास में पंजीकरण कराए। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने ये चेतावनी अफगानिस्तान में पाकिस्तानी इंजीनियर के अपहरण होने के बाद दी है।

अफगान में पाकिस्तानी इंजीनियर का हुआ था अपहरण

दरअसल अफगानिस्तान के नंगेर प्रांत में एक पाकिस्तानी इंजीनियर का कथित रूप से अपहरण कर लिया गया था। हालांकि पाकिस्तानी सेना ने उसे ठीक-ठाक वापस से प्राप्त कर लिया था।

मूल रूप से रावलपिंडी के रहने वाले मलिक फैज अहमद को अगस्त में देर रात जलालाबाद-तोरखम राजमार्ग से अपहरण किया गया था। इसी के मद्देनजर पाकिस्तान सरकार ने अफगानिस्तान में रहने वाले अपने नागरिकों को चेतावनी जारी की है।

अफगानिस्तान में आतंकी गतिविधियां व हिंसात्मक हमले होने की चिंता पाकिस्तान को सताने लगी है। इससे पहले चीनअमेरिका ने पाकिस्तान में बढ़ रहे आतंकी हमलों के मद्देनजर अपने-अपने नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की थी।