Thu. Apr 25th, 2024
    ajit doval

    बीजिंग, 18 जून (आईएएनएस)| चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (Ajit Doval) को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने रहने पर बधाई दी। वांग यी ने अपने संदेश में कहा, “चीन और भारत वर्तमान विश्व के दो सब से बड़े विकासशील देश और नवोदित अर्थव्यवस्थाएं हैं। दोनों देशों के संबंध द्विपक्षीय दायरे से आगे बढ़ कर अधिकाधिक वैश्विक महत्व वाले हो रहे हैं। पिछले साल चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वूहान में सफल अनौपचारिक वार्ता की, जो चीन भारत संबंधों को नए विकास के दौर में ले गई।”

    वांग यी ने कहा, “पिछले साल चीन-भारत सीमा मुद्दे पर चीनी पक्ष के विशेष प्रतिनिधि बनने के बाद मैंने आप के साथ चीन-भारत सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की 21वीं भेंटवार्ता की और सिलसिलेवार समानताएं बनाई। चीन-भारत सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की भेंट वार्ता दो देशों के बीच सीमा वार्ता का मुख्य माध्यम और रणनीतिक वार्ता का अहम मंच बन चुकी है, जिसने मतभेद नियंत्रित करने, सीमा सवाल के समाधान को बढ़ाने और द्विपक्षीय संबंधों के विकास को बढ़ाने के लिए सकारात्मक भूमिका निभाई।”

    वांग यी ने कहा, “मैं आप के साथ समान कोशिश जारी रखकर दोनों देशों के नेताओं की अहम समानताएं लागू कर चीन-भारत रणनीतिक सहयोग साझेदारी निरंतर आगे बढ़ाने के साथ-साथ यथाशीघ्र ही न्यायपूर्ण, समुचित और दोनों पक्षों के लिए स्वीकार्य सीमा सवाल के समाधान की योजना संपन्न करना चाहता हूं। मैं आप के साथ चीन-भारत सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की 22वीं भेंटवार्ता करने की प्रतीक्षा में हूं, ताकि सीमा वार्ता में नई प्रगति प्राप्त की जाए और एक साथ दोनों देशों के सीमांत क्षेत्र की शांति और अमन चैन की सुरक्षा की जाए।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *