Tue. Apr 23rd, 2024
    'मिशन मंगल' स्टार अक्षय कुमार ने दी कंगना रनौत बनाम मीडिया विवाद पर प्रतिक्रिया

    बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने गुरुवार को अपनी आगामी स्पेस फिल्म ‘मिशन मंगल’ का ट्रेलर लांच किया था। इस भव्य समारोह में फिल्म की बाकि स्टार्स-कास्ट विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन और शरमन जोशी भी मौजूद थे। ट्रेलर लांच के दौरान, अक्षय से कंगना रनौत बनाम पीटीआई पत्रकार जस्टिन राव विवाद के बारे में सवाल किया गया।

    मीडिया से बात करते हुए, खिलाड़ी कुमार ने कहा-“हमें आपकी बहुत जरुरत है। मीडिया और एक अभिनेता का रिश्ता बहुत गहरा होता है, बिलकुल पति पत्नी जैसा। हमेशा कुछ न कुछ नोक-झोंक होगी। मैं बस उम्मीद करता हूँ कि ये सुलझ जाये क्योंकि हमे आपकी बहुत जरुरत है। केवल आपके माध्यम से जो मैं कहना चाहता हूँ, लोगो तक पहुँचता है। मुझे उम्मीद है कि यह गलतफहमी हल हो जाएगी। मुझे इस मामले में बहुत अधिक जानकारी नहीं हैं क्योंकि मैं लंदन में था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि सब कुछ हल हो जाएगा।”

    कुछ दिनों पहले ‘जजमेंटल है क्या’ के गीत लॉन्च के दौरान, कंगना रनौत ‘मणिकर्णिका’ को कोसने के लिए पीटीआई पत्रकार के साथ झगड़े में पड़ गयी। जब पत्रकार ने प्रश्नोत्तर के दौरान अपना परिचय दिया, तो अभिनेत्री कहने लगी-“आप ‘मणिकर्णिका’ को कोस रहे थे। क्या मैंने राष्ट्रवाद पर फिल्म बनाकर कुछ गलत किया है? आपने मुझे एक कट्टर राष्ट्रवादी महिला कहा, जो राष्ट्रवाद पर फिल्म बना रही है। ”

    इसका पत्रकार ने जवाब दिया-“आप एक पत्रकार को डरा नहीं सकते क्योंकि आप एक शक्ति की स्थिति में हैं।”

    अब ‘मिशन मंगल’ की बात की जाये तो, जगन शक्ति द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज, केप ऑफ़ गुड फिल्म्स और होप प्रोडक्शंस ने किया है। भारत के पहले मंगलयान मिशन पर आधारित फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त को रिलीज़ हो रही है।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *