Fri. Apr 19th, 2024
    मुकेश अंबानी का बयान

    अभी कुछ दिनों पहले भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने बयान दिया था कि रिलायंस जियो की फ्री कालिंग सर्विस और डेटा ऑफर्स के चलते दूरसंचार कंपनियों को 300000 करोड़ का घाटा हुआ है। लिहाजा पहले से ही कर्ज में डूबा टेलिकॉम सेक्टर और घाटे में चला गया।

    भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने आज सुनील मित्तल के उपरोक्त आरोपों के जवाब में कहा है कि, टेलिकॉम सेक्टर में हुए नुकसान के लिए जियो को दोषी ठहराना किसी भी प्रकार से उचित नहीं है।  सुनील मित्तल को अपना मित्र बताते हुए अंबानी ने कहा कि कारोबार में लाभ या हानि का जोखिम उठाना ही पड़ता है, और इससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि टेलिकॉम सेक्टर में जियो के आने के बाद देश और उपभोक्ताओं को कितना फायदा हुआ।

    यह भी पढ़ें :  रिलायंस जियो के चलते टेलिकॉम सेक्टर में छिनीं कर्मचारियों की नौकरियां

    एचटी लीडरशिप शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि टेलिकॉम सेक्टर में जियो के प्रवेश के बाद से भारत दुनिया में नंबर एक मोबाइल ब्रॉडबैंड बन चुका है। अब यूएस और चीन के यूजर्स की तुलना में देश में ज्यादा डेटा की खपत होने लगी है। अंबानी ने मित्तल की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि टेलिकॉम सेक्टर में हम सभी को लाभ या हानि का जोखिम लेना ही पड़ता है, ऐसा नहीं है कि जियो के चलते इस उद्योग को घाटा हुआ है।

    मुकेश अंबानी ने कहा, मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हम जो भी कदम उठाएं उससे देश और उपभोक्ताओं को लाभ मिले। उन्होंने कहा कि हमें बड़े उद्यमी हैं, ऐसे में हम सभी को अपने निजी लाभ-हानि से बचते हुए देश और उपभोक्ताओं के फायदे की बात सोचनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें : रिलायंस जियो के आने से टेलिकॉम सेक्टर को 300000 करोड़ का घाटा, जानिए कैसे

    आप को बता दें कि आज से एक साल पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखा था। टेलिकॉम सेक्टर में जियो की ओर से अपने यूजर्स को उपलब्ध कराई जा रही फ्री कॉल्स सर्विस और सस्ते डेटा के चलते टेलिकॉम सेक्टर से जुड़ी कंपनियां अपने अस्तित्व से जुझती दिखाई दे रही हैं।

    ऐयरटेल और वोडाफोन जैसे पुराने टेलिकॉम आपरेटर्स को टैरिफ कटौती के लिए बाध्य होना पड़ा है। फिलहाल जियो अभी भी अपने यूजर्स को वॉयस कॉल्स और मैसेजेस की सुविधा फ्री में दे रहा है। बावजूद इसके मुकेश अंबानी का कहना है कि हम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा भारत 2019 तक डाटा इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में अमेरिका से भी आगे होगा।

    भारत के इस सबसे अमीर व्यक्ति अंबानी ने कहा कि मोबाइल ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में दुनिया में भारत 150 वें स्थान पर था, लेकिन इस सेक्टर में जियो के आने के बाद अब यह पहले नंबर पर है। उन्होंने कहा, आज की तारीख में  भारत के यूजर्स संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के मुकाबले ज्यादा मोबाइल ब्रॉडबैंड डेटा का उपभोग करते हैं।

    अंबानी ने कहा कि हम हमेशा अपने सिद्धांतों पर विश्वास करते हुए अपने लक्ष्य ध्यान केंद्रित रखते हैं। अगर आप बाधाओं पर ध्यान देंगे तो लक्ष्य कभी भी हासिल नहीं कर सकेंगें। उन्होंने कहा कि 6,147 करोड़ रुपए के स्टैंडअलोन रेवेन्यू पर जुलाई—सितंबर की तिमाही में जियो का प्री टैक्स लाभ 261 करोड़ रुपये रहा, जबकि कंपनी को इसी महीने 270.5 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ।