Sat. Apr 20th, 2024

    रविवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2019 में होने वाली 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया है। इसके अंतर्गत परीक्षाएं शरू होने में ढाई महीने से भी कम वक्त रह गया है।

    परीक्षाओं की शुरुआत एवं अंत की तारीख :

    हाल ही में जारी की गयी डेटशीट के मुताबिक़ 2019 में 12 कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी एवं आखिरी परीक्षा 3 अप्रैल को होगी। इसके साथ ही कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होंगी एवं उसकी आखिरी परीक्षा 29 मार्च को होगी।

    इस प्रकार होगी परीक्षा आयोजित:

    सीबीएसई ने इस बार परीक्षा के प्रवेश पत्र में हर पेपर के लिए दिए जाने वाले समय का विवरण देने का ऐलान किया है। कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा के शुरु होने का समय वैसे तो 10.30 बजे हैं, लेकिन छात्रों को 10 बजे तक परीक्षा कक्ष में बैठना होगा। इसके बाद 10 बजे छात्रों को आंसर शीट्स दी जाएंगी और अगले 15 मिनट में यानी 10.15 बजे तक छात्रों को उत्तर पुस्तिका में अपना नाम, रोल नंबर आदि भरना होगा। 10.15 बजे परीक्षा कक्ष में मौजूद सहायक केंद्राधीक्षक आदि छात्रों की उत्तर पुस्तिका में नाम आदि की जांच करेंगे और उस पर हस्ताक्षर करेंगे।

    इसके बाद 10.15 बजे छात्रों को प्रश्नपत्र दिए जाएंगे और उन्हें पढ़ने के लिए कुल 15 मिनट यानी 10.30 तक का समय दिया जाएगा। इसके बाद 10.30 से छात्र उत्तर पुस्तिका में अपने उत्तर लिखना शुरु करेंगे। पेपर के लिए हर बार की तरह तीन घंटे का समय निर्धारित है, यानी दोपहर 01.30 बजे छात्रों से उत्तर पुस्तिकाएं ले ली जाएंगी।

    10वीं बोर्ड की विभिन्न परीक्षाओ की तारीख :

    • 10वीं कक्षा की पहली परीक्षा 7 मार्च गुरुवार को गणित की होगी।
    • दूसरी परीक्षा विज्ञान की होगी जोकि बुधवार, 13 मार्च को ली जायेगी।
    • इसके बाद तीसरी परीक्षा हिंदी की होगी जोकि मंगलवार 19 मार्च को होगी।
    • फिर अंग्रेजी कॉमन और अंग्रेजी लैंग्वेज एंड लिटरेचर की 23 मार्च (शनिवार) को होगी।
    • आखिर में सोशल सायंस की 29 मार्च (शुक्रवार) को परीक्षा ली जायेगी।

    12वीं बोर्ड (विज्ञान) की विभिन्न परीक्षाओ की तारीख :

    • 12वीं बोर्ड विज्ञान की पहली परीक्षा अंग्रेजी इलेक्टिव एन, अंग्रेजी इलेक्टिव सी और अंग्रेजी कोर की परीक्षा शनिवार 2 मार्च को आयोजित होगी।
    • इनकी दूसरी परीक्षा फिजिक्स की है जोकि मंगलवार 5 मार्च को होगी।
    • तीसरी परीक्षा केमिस्ट्री की है जोकि मंगलवार 12 मार्च को आयोजित की जायेगी।
    • इसके बाद चौथी परीक्षा बायोलॉजी की होगी एवं यह शुक्रवार, 15 मार्च को आयोजित की जायेगी।
    • आखिरी परीक्षा मैथ्स की होगी जोकि 18 मार्च को आयोजित होगी।

    12वीं बोर्ड (कॉमर्स) की विभिन्न परीक्षाओ की तारीख :

    • कक्षा बारहवीं कॉमर्स की परीक्षाएं 16 फरवरी, शनिवार को कॉस्ट एकाउंटिंग एवं फाइनेंसियल एकाउंटिंग के साथ शुरू होगी।
    • इसके बाद दूसरी परीक्षा अंग्रेजी इलेक्टिव एन, अंग्रेजी इलेक्टिव सी और अंग्रेजी कोर की परीक्षा शनिवार 2 मार्च को आयोजित होगी।
    • बिज़नेस स्टडीज की तीसरी परीक्षा होगी जोकि 14 मार्च, गुरूवार को ली जायेगी।
    • इसके बाद चौथी परीक्षा मैथ्स की होगी जोकि 18 मार्च को आयोजित की जायेगी।
    • इकोनॉमिक्स की परीक्षा बुधवार, 27 मार्च को होगी एवं
    • आखिरी परीक्षा कंप्यूटर साइंस की होगी जोकी गुरुवार 28 मार्च को आयोजित की जायेगी।

    12वीं बोर्ड (आर्ट्स) की विभिन्न परीक्षाओ की तारीख :

    •  कक्षा बारहवीं आर्ट्स की फैशन स्टडीज विषय से परीक्षाएं शुरू होंगी। इसकी परीक्षा बुधवार 20 फरवरीको आयोजित होगी।
    • दूसरी परीक्षा भूगोल विषय की गुरुवार 7 मार्च को होगी।
    • इसके बाद तीसरी परीक्षा समाज शास्त्र (सोशियोलॉजी) की सोमवार 11 मार्च को आयोजित होगी।
    • चौथी परीक्षा राजनीतिक विज्ञान (पॉलिटिकल सायंस) की मंगलवार 19 मार्च को होगी।
    • पांचवी परीक्षा इतिहास (हिस्ट्री) की सोमवार 25 मार्च को है को होगी।
    • छठी परीक्षा अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स) की बुधवार 27 मार्च को आयोजित होगी।
    • सातवीं परीक्षा मनोविज्ञान (साइकोलॉजी) की शुक्रवार 29 मार्च को होगी।
    • इसके बाद गृह विज्ञान (होम सायंस) की परीक्षा सोमवार 1 अप्रैल को होगी। और,
    • दर्शनशास्त्र (फिलॉस्पी) की मंगलवार 2 अप्रैल को होगी।

     छात्रों एवं अभिभावकों ने बायोलॉजी एवं गणित की परीक्षा की तारीख बदलने की दरख्वास्त :

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी करने के एक दिन बाद, छात्रों ने परीक्षाओं के बीच में दिनों की कमी के कारण आपत्ति जताई है। कई छात्रों को बायोलॉजी के एग्जाम के बीच केवल दो दिनों का समय मिलने से परेशानी है। जिन छात्रों ने गणित और जीव विज्ञान दोनों परीक्षाओं का विकल्प चुना है, वो तनाव में हैं और चाहते हैं कि परीक्षा की तारीख को बदला जाए।

    एक अभिभावक ने ट्वीट किया है कि डेटशीट को में बदलाव किया जाए। अभिवावक ने कहा है उनके बच्चे और बच्चों के दोस्त घबराए हुए हैं और रोने की स्थिति में हैं क्योंकि उन्होंने गणित और जीव विज्ञान दोनों का विकल्प चुना था और उनके पास तैयारी के लिए पर्याप्त दिन नहीं है।

    परीक्षाओं की तारीख बदलना है मुश्किल :

    इस साल, प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों से मेल खाने से बचने के लिए फरवरी से परीक्षाएं शुरू की गई हैं। जेईई मेन्स की परीक्षा जो वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है, 8-16 अप्रैल, 2019 से आयोजित होगी। साथ ही एनईईटी एग्जाम भी 5 मई को आयोजित किया जाएगा। इसी से पहले सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाएं ख़त्म करने की योजना बनायी है एवं उसकी के आधार पर डेटशीट तैयार की गयी है। इसमें बदलाव करना मुश्किल हो सकता है।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *