Sun. May 19th, 2024
aayushman bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आज झारखण्ड के दौरे पर होंगे, वे रांची में केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत की शुरुआत करेंगे। इस योजना से 50 करोड़ से ज्यादा वंचित और जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य विषयक सेवाएँ मुफ्त में दी जाएंगी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने मंगलवार को रांची में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, “केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत शुरू करने के लिए झारखण्ड का चुनाव इस लिए नहीं किया गया हैं, की इस राज्य में स्वास्थ्य विषयक सेवाओं की जरुरत सबसे ज्यादा हैं। बल्कि झारखण्ड ने पिछले दो तीन सालों में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रशंसनीय प्रगति की हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के दिल में झारखण्ड के लिएहमेशा विशेष लगाव रहा हैं।”

“झारखण्ड ने मातृ मृत्यु दर, नवजात मृत्यु दर को कम करने के लिए कई सरहनीय काम किए हैं। झारखण्ड सरकार ने स्वास्थ्य को अहमियत दी हैं, इसलिए केंद्र सरकार ने इस योजना के शुभारम्भ लिए झारखन को चुना हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी, रांची आयुष्मान भारत योजना के उदघाटन करने के साथ 10 से ज्यादा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का लोकर्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी जी के दौरे से पहले, झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने केन्द्रीय आरोग्य मंत्री जे पी नड्डा के साथ मिलकर स्वास्थ्य सबंधित विषयों पर सरकार के आला अधिकारीयों के साथ मीटिंग की।

झारखण्ड के देवघर में एम्स और अन्य तीन मेडिकल कॉलेजों के प्रगति के बारें में भी इस मीटिंग में चर्चा की गयी।

आपको बतादे, आयुष्मान भारत को क्रियान्वित करने वाली नैशनल हेल्थ एजेंसी ने योजना के लाभार्थियों की मदद के लिए वेबसाइट और हेल्पलाइन लॉन्च कर दी है। इनकी मदद से यह जान सकते हैं कि आपका नाम योग्य लाभार्थियों की सूची में है या नहीं।

By प्रशांत पंद्री

प्रशांत, पुणे विश्वविद्यालय में बीबीए(कंप्यूटर एप्लीकेशन्स) के तृतीय वर्ष के छात्र हैं। वे अन्तर्राष्ट्रीय राजनीती, रक्षा और प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज में रूचि रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *