Wed. May 8th, 2024
विस्फोट

हरियाणा राज्य के जींद के गांव रामराय राम हृदय तीर्थ बरामदे में बुधवार को एक और धमाका हुआ।

स्थानीय लोगों नें बताया कि विस्फोट के लिए कुकर का प्रयोग किया गया था। एक माह में राम हृदय तीर्थ बरामदे में कुकर विस्फोट की यह दूसरी घटना है।

पुलिस के अनुसार उस दौरान वहां पर कोई मौजूद नहीं था। घटना की सूचना पाकर डीएसपी धर्मबीर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने नष्ट हुए कुकर के अवशेषों को अपने कब्जे में ले लिया। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

राम हृदय तीर्थ पर भगवान परशुराम का मंदिर होने के चलते काफी संख्या में लोग यहां आते हैं।

सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र बागड़ी ने बताया कि विस्फोट के लिए दो कुकर रखे गए थे जिसमें एक कुकर में ब्लास्ट हो गया। फोरेसिंक विशेषज्ञों की टीम ने मौके से नमूनों को जुटाकर लैबोरेटरी भेज दिया है।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *