Fri. Mar 29th, 2024
    VLAN में डायनामिक ट्रंक प्रोटोकॉल dynamic trunking protocol in hindi, computer networks

    विषय-सूचि

    डायनामिक ट्रंकिंग प्रोटोकॉल क्या है? (dynamic trunking protocol in hindi)

    ट्रंक पोर्ट वो पोर्ट होते हैं जिनका प्रयोग वक से ज्यादा VLAN के ट्रैफिक को कैरी करने के लिए किया जाता है।

    अगर पोर्ट दो अलग-अलग स्विच को कनेक्ट करता है और उन स्विच में एक से ज्यादा VLAN कॉन्फ़िगर किये हुए हैं तो उस पोर्ट को ट्रंक पोर्ट बनाना चाहिए।

    अगर सारे VLANs को अनुमति है तो ट्रंक पोर्ट्स सारे VLANs के ट्रैफिक को ट्रैफिक को कैरी करते हैं।

    इसमें वो VLAN भी शामिल है जो नेटिव होता है और ट्रैफिक बिना टैग हुए चला जाता है नही तो जिनको अनुमति है केवल उन्ही VLANs के ट्रैफिक को ट्रंक पोर्ट द्वारा कैरी किया जाता है।

    डिफ़ॉल्ट के तौर पर सभी स्विच पोर्ट एक्सेस पोर्ट होते हैं और इसीलिए पोर्ट को ट्रंक बनाने यूजर को खुद से इसे DTP का प्रयोग कर के ट्रंक बनाना होगा।

    डायनामिक ट्रंकिंग प्रोटोकॉल एक सिस्को द्वारा विकसित किया गया प्रोटोकॉल है जिसका प्रयोग किसी दो स्विच के बीच ट्रंक लिंक को बनाने के लिए किया जाता है और encapsulation टाइप के लिए भी जैसे- 802.1q या ISL (सामान्यतः 802.1q का प्रयोग किया जाता है क्योंकि ISL के पास 802.1q से ज्यादा ओवरहेड होते हैं)।

    जैसा कि आप समझ रहे होंगे ये लेयर दो (डाटा लिंक लेयर या DLL) प्रोटोकॉल है और डिफ़ॉल्ट के तौर पर इनेबल रहता है।

    स्विचपोर्ट मोड एक्सेस (DTP mode OFF)

    ये पोर्ट स्विच इंटरफ़ेस को हमेशा के लिए नॉन-ट्रंकिंग मोड में डाल देता है। इस पर इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि पड़ोस के पोर्ट ट्रंक पोर्ट हैं भी या नहीं या फिर वो ट्रंक पोर्ट बन्ने का प्रयास भी कर रहे हों। इसीलिए इसे डीटीपी मोड ऑफ भी कहा जाता है। ये एक डेडिकेटेड लेयर दो एक्सेस पोर्ट है।

    स्विचपोर्ट मोड ट्रंक (DTP mode ON)

    ये इंटरफ़ेस को ट्रंकिंग मोड में डाल देता है। ये बिना इस बात कि परवाह किये होता है कि पड़ोस के पोर्ट ट्रंक हैं भी या नहीं।इसी कारण से इसे डीटीपी मोड ऑन भी कहा गया है।

    स्विचपोर्ट मोड डायनामिक ऑटो (switchboard mode dynamic auto)

    ये पुराने सिस्को स्विच में आने वाला एक डिफ़ॉल्ट मोड है। ये एक इंटरफ़ेस को ट्रंक लिंक में बदलने कि क्षमता प्रदान करता है।

    इंटरफ़ेस तभी ट्रंक लिंक बनेगा जब पदों का पोर्ट ट्रंक में सेट हो या फिर desirable मोड में हो। अगर दोनों इंटरफ़ेस मोड ऑटो हों तब ट्रंक नही बन पायेगा।

    स्विचपोर्ट मोड डायनामिक Desirable

    ये नये वाले सिस्को स्विच का डिफ़ॉल्ट मोड है। इस मोड के द्वारा इंटरफ़ेस सक्रियता से लिंक को ट्रंक लिंक में बदलने कि कोशिश करता है। ऐसा तभी होता है जब पडोसी का इंटरफ़ेस ट्रंक, desirable या फिर ऑटो हो।

    स्विचपोर्ट Nonegotiate

    ये मोड इंटरफ़ेस को डीटीपी फ्रेम generate करने से रोकता है। इस कमांड का प्रयोग तभी किया जाता है जब स्विचपोर्ट मोड ट्रंक या फिर एक्सेस हो।

    एक ट्रंक लिंक को स्थापित करने के लिए पधोस के इंटरफ़ेस को आपको खुद से ट्रंक इंटरफ़ेस में कॉन्फ़िगर करना होता है।

    अब आइये हम देखते हैं कि किन स्थितियों में स्विच इंटरफ़ेस ट्रंक या फिर एक्सेस मोड में होगा:

    डायनामिक ऑटो
    डायनामिक desirableट्रंक
    एक्सेस
    डायनामिक ऑटो एक्सेसट्रंकट्रंकएक्सेस
    डायनामिक desirableट्रंकट्रंकट्रंकएक्सेस
    ट्रंक
    ट्रंकट्रंकट्रंकलिमिटेड कनेक्टिविटी
    एक्सेस
    एक्सेसएक्सेसलिमिटेड कनेक्टिविटीएक्सेस

     

    इसे देख कर आप समझ सकते हैं कि जब भी ऐसा DTP पैकेट प्राप्त करेंगे जो ट्रंक बनाने का निवेदन करता है, आपका इंटरफ़ेस ट्रंक मोड में ही होगा।

    इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    सम्बंधित लेख

    1. कंप्यूटर नेटवर्क में स्लाइडिंग विंडो प्रोटोकॉल क्या है?
    2. कंप्यूटर नेटवर्क में मेनचेस्टर इनकोडिंग (Manchester encoding) क्या है?
    3. कंप्यूटर नेटवर्क में फ्रीक्वेंसी डिवीज़न मल्टीप्लेक्सिंग (frequency division multiplexing) क्या है?
    4. कंप्यूटर नेटवर्क में हैमिंग कोड क्या है?
    5. कंप्यूटर नेटवर्क में टोकन रिंग के बारे में जानकारी
    6. कंप्यूटर नेटवर्क में CSMA/CD के कार्य की पूरी प्रक्रिया
    7. कंप्यूटर नेटवर्क में पोर्ट सिक्यूरिटी क्या है?
    8. कंप्यूटर नेटवर्क में रोल बेस्ड एक्सेस कण्ट्रोल और उसके फायदे
    9. कंप्यूटर नेटवर्क में चैनल कैपेसिटी या मैक्सिमम डाटा रेट क्या है?
    10. कंप्यूटर नेटवर्क में पैकेट स्विचिंग और डिलेज क्या हैं?

    By अनुपम कुमार सिंह

    बीआईटी मेसरा, रांची से कंप्यूटर साइंस और टेक्लॉनजी में स्नातक। गाँधी कि कर्मभूमि चम्पारण से हूँ। समसामयिकी पर कड़ी नजर और इतिहास से ख़ास लगाव। भारत के राजनितिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक इतिहास में दिलचस्पी ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *