Sat. Dec 7th, 2024
    अटल पेंशन योजना

    केंद्र सरकार की महावकांक्षी परियोजनाओं में से एक ‘अटल पेंशन योजना‘ के तहत पात्रों को दी जाने वाली राशि की मात्र को बढ़ाकर जल्द ही दोगुना किया जा सकता है।

    इसके लिए पेंशन फंड नियामक व विकास प्राधिकरण (पीएफ़आरडीए) ने केंद्र सरकार से अटल पेंशन योजना के तहत पात्रों को मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 10 हज़ार रुपये करने की मंजूरी माँगी है। इसी के साथ पीएफ़आरडीए ने इस योजना में हिस्सा लेने वाले लोगों के लिए उनकी उम्र की सीमा को 40 से बढ़ा कर 50 साल कर देने का भी सुझाव दिया है।

    सूत्रों का मानना है कि यदि सरकार इन सुझावों को मानते हुए अपनी स्वीकृति दे देती है तो इस योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या में तेज़ी के साथ इजाफा होगा। पीएफ़आरडीए के अनुमान के अनुसार 2019 के वित्तीय वर्ष के अंत तक करीब 1.5 करोड़ लाभार्थी इस योजना से जुड़ जाएँगे।

    पीएफ़आरडीए के चेयरमैन हेमंत जी ने मीडिया को बताया है कि “इन बदलावों से लोगों को लंबे समय के लिए प्रभावी फायदा मिलेगा व 60 साल के बाद उनकी जीविका में भी काफी सहयोग मिलेगा।”

    इसी के साथ उन्होने बताया है कि इस योजना के तहत जमा होने वाली राशि के लिए भी उम्र सीमा को 60 साल से बढ़ा कर 70 साल करने पर विचार किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: अटल पेंशन योजना बंद कैसे करे?

    अटल पेंशन योजना के तहत पात्र 42 रुपये से 210 रूपये मासिक किश्त जमा कर 60 साल की उम्र पार करने के बाद उसी अनुरूप 1000 से 5000 रुपये की मासिक पेंशन पा सकेंगे। इसके तहत लाभार्थी की उम्र व मिलने वाली पेंशन के अनुरूप ही किश्तों का भी निर्धारण होता है।

    फिलहाल इन योजना के पात्र की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 साल है। इसी के साथ इस योजना के पात्रों को टैक्स में धारा 80सीसीडी के तहत छूट का भी प्रावधान है। ऐसे में यदि पात्र की मृत्यु हो जाती है तो उसके हिस्से की संबन्धित राशि उसके द्वारा घोषित नॉमिनी को दे दी जाएगी।

    One thought on “अटल पेंशन योजना के तहत धनराशि को बढ़ाकर दोगुना कर सकती है सरकार”
    1. Aane bale 20 shal bad 5000/-
      Ki Kiya value hogi jab aaj kuchh nahi h to aage Kiya hogi Sarkar Ko iski rasi Ko badana chahiye kam se kam 50,000/- honi chahiye

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *