Thu. Apr 18th, 2024
    गुलाब चंद कटारिया अलवर हत्या

    अलवर में हाल ही में गोहत्या के नाम पर की गयी हत्या पर राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी, चाहे वे हिन्दू ही क्यों न हो।

    उन्होंने कहा, ‘लाश को पोस्ट-मोर्टेम के लिए ले जाया गया है। इसपर केस दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। जांच के मुताबिक 4-5 लोगों के शामिल होने का शक है। हम आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करेंगें, चाहे वे हिन्दू हो या मुस्लिम।’

    जाहिर है रविवार को गाय का अपहरण करने के शक में कुछ लोगों ने तीन मुस्लिम युवाओं को बुरी तरह से पीटा एवं एक व्यक्ति को जान से मार दिया था। चारों व्यक्ति हरियाणा के मेवात इलाके से भरतपुर गायों को ला रहे थे।

    इससे पहले भी अलवर में पहलु खान नाम के व्यक्ति को गोरक्षा के नाम पर मारा जा चुका है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।