Fri. Mar 29th, 2024
    आतंकी पाकिस्तान आम चुनाव अमेरिका

    मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड व आतंकी संगठन प्रमुख हाफिज सईद के चुनावी मैदान में उतरने को लेकर अमेरिका ने चिंता व्यक्त की है। ट्रम्प प्रशासन की एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि हाफिज सईद के चुनाव लड़ने को लेकर अमेरिका चिंतित है।

    अमेरिका की ओर पहले भी हाफिज सईद की रिहाई को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी मिल चुकी है। जब पाकिस्तानी अदालत नें हाफिज सईद को गृह-गिरफ्त से मुक्त किया था, तब अमेरिका नें कहा था कि यह पाकिस्तान और पड़ोसी देशों के लिए सुरक्षित नहीं है।

    गौरतलब है कि लश्कर-ए-तैयबा संस्थापक हाफिज सईद ने कुछ समय पहले कहा था कि उसका संगठन जमात-उद-दावा मिल्ली मुस्लिम लीग के तहत पाकिस्तान के 2018 का आम चुनाव लड़ेगा।

    हालांकि सईद का ये संगठन अभी तक पाकिस्तान चुनाव आयोग में पंजीकृत नहीं हुआ है। हाफिज सईद ने कहा था कि वो भी पाकिस्तान मे चुनाव लड़ेगा लेकिन उसने ये नहीं बताया था कि वो किस सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में है।

    अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने कहा है कि आतंकी हाफिज सईद को पिछले महीने नवंबर में नजरबंदी से पाकिस्तान ने रिहा कर दिया था। लश्कर-ए-तैयबा का नेता हाफिज सईद भारत में हुए मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड था। हाफिज सईद की रिहाई पर अमेरिका ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।

    1 करोड़ डॉलर की इनाम राशि घोषित की है अमेरिका ने

    हीथर नॉर्ट ने हाफिज सईद के संगठन के बारे में कहा कि यह एक ऐसा समूह है जिसे अमेरिकी सरकार आतंकवादी संगठन मानती है। संवाददाताओं को कहा कि हाल ही में पाकिस्तान ने इस आतंकी पर नजरबंदी हटाकर उसे खुला छोड़ दिया है और अब हाफिज सईद चुनावी गतिविधियों के लिए कार्यालय खोलने की तैयारी में है।

    आगे कहा कि मैं याद दिलाना चाहती हूं कि उसे न्याय की जद में लाने लायक सूचना देने वाले को एक करोड़ डॉलर की इनाम राशि अमेरिका ने घोषित कर रखी है। इसलिए मैं यह स्पष्ट कर देना चाहती हूं, ताकि सभी को पता हो कि इस व्यक्ति पर एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित है।

    आगे कहा कि हम उसके चुनाव लड़ने को लेकर चिंतित है। नॉर्ट के मुताबिक अमेरिका ने हाफिज सईद मामले को लेकर पाकिस्तान के साथ लगातार चर्चा करेगा। साथ ही अमेरिका ने हाफिज सईद के संगठन को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया हुआ है।

    पाकिस्तान में अगले साल होने वाले चुनावों में हाफिज ने मैदान में उतरने की पूरी तैयारी कर रखी है। वो पाकिस्तान में कई जगहों पर कार्यालय खोलने वाला है।