Tue. Apr 23rd, 2024

    शाओमी कंपनी के एक शीर्ष एग्जीक्यूटिव ने यहां सोमवार को कहा कि लगभग सभी फोन जो चीनी स्मार्टफोन निमार्ता शाओमी भारत में बेचता है, देश में ही बने होते हैं।

    उन्होंने आगे कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ के माध्यम से बने शाओमी स्मार्टफोन छोटे पैमाने पर अब अन्य देशों में भी निर्यात किया जा रहा है।

    शाओमी इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मुरलीकृष्णन बी ने पत्रकारों से कहा, “भारत में बिके 99 प्रतिशत फोन स्वदेश में बने होते हैं। हम हर सेकेंड तीन फोन बनाते हैं।”

    भारत में शाओमी फोन का निर्माण मुख्य रूप से ताइवानी दिग्गज फॉक्सकॉन द्वारा किया जाता है। इसे हॉन हाई प्रिसिजन इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता है।

    शाओमी फोन का निर्माण दो स्थानों आंध्र प्रदेश में श्री सिटी स्थित विशेष आर्थिक क्षेत्र और दूसरा तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में किया जाता है।

    शाओमी ने कहा कि इसने भारत में बने अपने डिवाइसों को बांग्लादेश और नेपाल भी भेजना शुरू कर दिया है।

    मुरलीकृष्णन ने कहा, “हम छोटे स्तर पर इन देशों में भी अपने फोन बेच रहे हैं। अधिक सरकारी प्रोत्साहन के साथ, हम ‘मेक इन इंडिया’ फोन के निर्यात को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *