Sat. Apr 20th, 2024
    वैसलीन vaseline benefits in hindi

    वैसलीन का नाम हम अपने बचपन से सुनते आए है। होंठो को नमी प्रदान करने के अलावा इसका प्रयोग दवाइयों में भी किया जाता है। यह कई काम कर सकती है।

    विषय-सूचि

    वैसलीन के फायदे और उपयोग (vaseline benefits in hindi)

    1. होठों पर वैसलीन (vaseline for lips in hindi)

    होंठो पर केवल लिप बाम काफ़ी नहीं, बल्कि हमें लिप स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए। वेसलीन लिप स्क्रब फटे हुए होंठो को ठीक करने में सबसे बेहतर उपाय है। उसके लिए अब हमें बाज़ार में महंगे उत्पाद पर पैसा बहाने की ज़रूरत नहीं।

    आपको केवल बस इतना करना है कि वेसलीन में थोड़ी – सी चीनी मिलाएं। अच्छे से मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं। बेहतर परिणाम के लिए इसकी मालिश करें। होंठो को पोंछ लें और अब लिप बाम लगाएं।

    चीनी लेते वक़्त ध्यान रखें कि ब्राउन चीनी नरम होती है, सफ़ेद चीनी थोड़ी मोटी होती है और कैस्टर चीनी सबसे ज्यादा पिसी हुई होती है।

    2. फटे पैर पर वैसलीन (vaseline for legs in hindi)

    फटे हुए पैरो को ठीक करने के लिए यह सबसे बेहतर काम करता है और उन्हें नरम बनाता है। यह पैरो के साथ – साथ बाकी पूरे शरीर को भी कोमल और मुलायम बनाती है।

    रात को पैरो पर वैसलीन लगाएं और जुराबे पहन कर सो जाएं। पेट्रोलियम जैली में मौजूद तेल नमी को सोखने में मदद करता है। यह बाकी लोशन कि तुलना में अधिक समय तक पैरो में समाया रहता है।

    3. त्वचा पर वैसलीन (vaseline for skin in hindi)

    वैसलीन रूखी त्वचा को नमी प्रदान करती है और उसकी देखभाल करती है। कोमल हाथों के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।

    वैसलीन को नाखूनों की जड़ों में और नाखूनों पर लगाएं और दस्ताने पहन कर सो जाएं। अगली सुबह आप कोमल और नरम हाथ पाएंगे।

    त्वचा की ऊपरी परत भी उसी प्रोटीन से बनी होती है जिससे बाकी त्वचा बनती है। इसलिए जब भी त्वचा से नमी खोने लगती है तो त्वचा रूखी दिखने लगती है।

    4. जलन पर वैसलीन (vaseline on burn in hindi)

    वेसलीन जलन पर हवा का प्रभाव होने से बचाती है और त्वचा को फटने से बचाती है खासतौर पर सर्दियों के दौरान। जिन जगह पर खारिश होने की सम्भावना है वहां पर थोड़ी – सी वेसलीन लगाएं ताकि और अधिक जलन न हों।

    जब आप उन हिस्सों पर वेसलीन लगाते है तो वैसलीन जलन नहीं होती।

    5. वैसलीन स्किन हाईलाइटर (vaseline skin highlighter in hindi)

    गालों और आंखो के ऊपर इसे लगाने से आपकी त्वचा में एक अलग ही चमक आने लगती है। यह चमकदार त्वचा पाने के लिए आसान भी है और सस्ता भी।

    6. कोहनियों पर वैसलीन (vaseline on elbow in hindi)

    अपनी रूखी और फैटी हुई कोहनियों पर थोड़ी सी वेसलीन लगाएं ताकि वो कोमल हो जाएं।

    7. कानों की बाली पहनने पर वैसलीन (vaseline on ear rings in hindi)

    यदि आप कान में बाली पहनने के आदी नहीं है तो रोज – रोज बाली डालने में दिक्कत महसूस होती है। इसलिए पहले कानों पर थोड़ी सी वेसलीन लगा लें और फिर बाली डालने की कोशिश करें। इसे आपको दर्द नहीं होगा।

    8. बालों को घुंघराले होने से बचाने के लिए वैसलीन (vaseline for hair in hindi)

    थोड़ी – सी वेसलीन हथेलियों पर लगाकर बालों मी लगाएं। इससे बाल घुंघराले नहीं होते। वेसलीन अधिक मात्रा में न लें नहीं तो बाल सफ़ेद होने लगते है।

    आप दो मोहे बाल ठीक करने के लिए भी इसका इस्तेमाल। करते सकते है।

    9. फंसे हुए ड्रॉअर को खोलने में वैसलीन

    कई बार ड्रॉअर खोलने में बहुत दिक्कत होती है। इसलिए वेसलीन का इस्तेमाल करें ताकि अगली बार आसानी से खुल जाएं।

    10. आईलाइनर गलत जाने पर वैसलीन का उपयोग (vaseline on eyeliner in hindi)

    वेसलीन को रूई की मदद से पलको पर लगाएं और फालतू के आईलाइनर को हटा सकते है। थोड़ी देर तक इसे लगा रहने दें उसके बाद पानी से धो लें।

    11. लिपस्टिक के निशान हटाने पर वैसलीन का प्रयोग (vaseline on lipstick spots in hindi)

    हम सभी इस बात का ध्यान रखते है कि लिपस्टिक दांतो पर न लग जाएं। इसके लिए आप लिपस्टिक लगाने से पहले दांतो पर वेसलीन लगा लें, ताकि लिपस्टिक बाहर ना फैले।

    12. आइब्रो पर वैसलीन (vaseline on eyebrow in hindi)

    अपनी तंग आइब्रो को ठीक करने के लिए आप वेसलीन का इस्तेमाल कर सकते है।

    13. फंसी हुई चेन को ठीक करना

    अटकी हुई चेन के दोनों तरफ वैसलीन लगा लें और इसे ठीक कर सकते है।

    14. आग जलाने के काम आना

    अगर आपको आग जलानी है तो रूई को वैसलीन में डुबोकर आग शुरू कर सकते है।

    15. नेल पॉलिश की बोतल खोलने के लिए वैसलीन

    नेल पॉलिश की बोतल के सिरे के आस – पास वेसलीन लगा दे। इससे वहां नेल पॉलिश इकट्ठी नहीं होती और खोलने में आसानी होती है।

    16. परफ्यूम के साथ वैसलीन

    परफ्यूम छिड़कने से पहले अपनी गरदन और कलाई पर वेसलीन लगा लें। जिससे आप में सारा दिन खुशबू बनी रहती है।

    17. मेकअप हटाने के लिए वैसलीन (vaseline to remove makeup in hindi)

    थोड़ी सी वेसलीन लगाने पर आपका आई मेक अप आसानी से उतर जाता है। आप इसे जितना जल्दी हटाएंगे उतना आपकी त्वचा के लिए बेहतर साबित होगा।

    इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *