Thu. Mar 28th, 2024
    lee chong wei

    पुत्राजाया (मलेशिया), 13 जून (आईएएनएस)| दुनिया के महानतम बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक मलेशिया के ली चोंग वेई ने गुरुवार को संन्यास ले लिया। नाक की कैंसर से पीड़ित वेई का करियर 19 साल का रहा है।

    36 साल के वेई ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आंखो में आंसू लिए अपनी विदाई की घोषणा की। वेई ने कहा कि वह कोर्ट पर लौटना चाहते थे लेकिन बीमारी के आगे मजबूर रहे।

    वेई के नाम वर्ल्ड रैंकिंग में 348 सप्ताह तक नम्बर-1 पर रहने का रिकार्ड है।

    वेई ने कहा, “संन्यास का फैसला काफी भारी रहा। मुझे इस खेल से वाकई प्यार है लेकिन यह खेल काफी डिमांडिंग है।”

    ली ने कहा कि वह कुछ दिन आराम करेंगे और परिवार के समय व्यतीत करेंगे और अपनी पत्नी को हनीमून पर ले जाएंगे।

    दो बच्चों के पिता ली के बीते साल नाक के कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था। ताइवान में उनका इलाज चला था।

    ली ने कहा, “मुझे पछतावा है। स्वास्थ्य कारणो से संन्यास लेना वाकई दुखद: है।”

    ली ने यह भी कहा कि कैंसर का इलाज पूरा हो गया है। ली ने कहा, ” मैं टोक्यो ओलम्पिक के बाद संन्यास लेना चाह रहा था लेकिन स्वास्थ्य कारणों से मुझे यह फैसला लेना पड़ा।”

    ली तीन बार ओलम्पिक रजत पदक जीतने के अलावा अपने करियर में कुल 69 अंतर्राष्ट्रीय खिताब जीते हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *