Fri. Mar 29th, 2024
    शार्दुल ठाकुर

    41 बार रणजी ट्रॉफी की चैंपियन रह चुकी मुंबई की टीम जो कि पहले ही नॉकआउट राउंड से बाहर हो चुकी है। उन्होने इस सीजन रणजी ट्रॉफी के अपने आखिरी मैच में छत्तीसगढ़ की टीम को पहली इनिंग में सस्ते में ऑलआउट किया।

    मुंबई की टीम से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए तो वही तुषार देशपांडे नें 46 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। इन दोनो गेंदबाजो की बहतरीन गेंदबाजी के चलते छत्तीसगढ़ की टीम केवल 42.1 ओवर ही खेल पाई और 129 पर ढेर हो गई।

    इसके जबाव में मुंबई की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान में 118 रन बना लिए थे। जिसमें सूर्याकुमार यादव नाबाद 31 रन पर क्रीज पर टिके हुए थे। और नए ओपनर बल्लेबाज विक्रांत उटी ने 43 रन बनाए थे।

    दूसरे ग्रुप-ए गेम जो की बडोदरा के मोती बाग ग्राउंड में खेला जा रहा है, जहा बड़ौदा की टीम ने कर्नाटक की टीम को पहली इनिंग में 112 रन पर समेट दिया। जिसके जबाव में पहली इनिंग में बड़ौदा की टीम ने 223 रन बनाए है और पहली इनिंग में 111 रन की लीड ले ली है। उसके बाद दूसरे इनिंग में बल्लेबाज करने आई कर्नाटक की टीम की शुरूआत कुछ अच्छी नही रही और टीम ने 13 रन के निजी स्कोर पर 2 विकेट खो दिए।

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम पहली इनिंग में एक वक्त में बहुत संकट में आ गई थी क्योकि टीम के 31 रन पर 5 विकेट हो गए थे। लेकिन उसके बाद मनीष पांडे और बी आर शरथ ने 54 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। पहली इनिंग में मनीष पांडे ने (43) और शरथ ने (30) रन बनाए थे।

    लेकिन जब कर्नाटक का छठा विकेट गिरा तो, उसके बाद टीम का कोई और खिलाड़ी कुछ खास नही कर पाया और टीम 32 ओवर खेल के ऑलआउट हो गई।

    बड़ौदा की तरफ से ऋिषि अरोटे और ताई को 2-2 तो वही लुकमन मेरीवाला और भार्गव बट्ट को 3-3 विकेट मिले।

    उसके बाद पहली इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा की टीम की शुरूआत अच्छी नही रही जिसमें टीम को 20 रन के स्कोर पर 2 झटके लग गए थे। उसके बाद विष्णु सौलंकी (69) और दीपक हुड्डा (51) ने टीम के लिए 119 रन की साझेदारी की।

    उसके बाद अनुभवी युसुफ पठान ने टीम के लिए नाबाद 36 रन बनाए और ताई के साथ मिलकर टीम के लिए 36 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

    ग्रुप-ए के एक और महत्वपूर्ण मैच में जो की राजकोट में खेला जा रहा है, जिसमें सौराष्ट्र और विदर्भ की टीम आमने-सामने थी। जहा सौराष्ट्र की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान में 218 रन बनाए थे।

    टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र की टीम से ओपनर हार्विक देसाई (74) और बल्लेबाज शेल्डन जेक्सन (65) रन बनाए।

    पहले दिन के स्टंप तक अर्पित वासवाडा (36) और प्रेरणक मांकड (27) रन के साथ क्रीज पर बने हुए है।

    वही दिल्ली की करनेल सिंह स्टेडियम में महाराष्ट्र और रेलवे के बीच ग्रुप ए मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम 70 रनो पर ऑलआउट हो गई। जिसमें रेलवे की टीम ने पहली इनिंग में 180 रनो की लीड ले ली है।

    महाराष्ट्र के लिए सत्यजित बच्चाव ने सबसे ज्यादा 15 रन और 7 विकेट चटकाए। महेश रावत रेलवे की तरफ से सबसे ज्यादा 46 रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *