Wed. Apr 24th, 2024
    भुवनेश्वर कुमार

    भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए हाल में खत्म हुआ आईपीएल सीजन कुछ खास नही रहा और उन्होने वहां खेले 15 मैचौ में 35.46 की औसत से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए केवल 13 विकेट लिए। इस सीज़न में कुछ बल्लेबाज़ों ने वीर प्रदर्शन किया, जिनमें से कुछ आगामी आईसीसी विश्व कप में भुवी के विरोधी होंगे।

    डेविड वार्नर, आंद्रे रसेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, जोस बटलर आईपीएल के 12वें संस्करण में अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज रहे है। जबकि इसमे डेविड वार्नर उनकी एसआरएच टीम के साथी थे, लेकिन पेसर को बाकि बचे बल्लेबाजो से इस आईपीएल सीजन में जमकर धोया। जैसे की अब आगे विश्वकप है, जहां वे अपने भारतीय टीम के साथी के साथ होंगे तो ऐसे में बटलर, वार्नर, बेयरस्टो उनके प्रतिद्वंद्वी होंगे।

    क्रिकबज्ज को दिए इंटरव्यू में, भारतीय पेस से ऐसे बल्लेबाज को चुना जाने को कहा जिसे गेंजबाजी करने में उन्हे परेशानी होगी। भुवी ने जबाव देते हुए कहा, एक एसआरएच के बल्लेबाज डेविड वार्नर और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के हार्ड-हिटर आंद्रे रसेल का नाम लिया।

    उन्होने आगे कहा, “आईपीएल के द्वारा, आंद्रे रसेल शानदार थे, जबकि मेरे एसआरएच टीम के साथी डेविड वार्नर – भी बहुत संपर्क में थे। वे इस तरह के खिलाड़ी हैं जो खेल को आपसे दूर ले जा सकते हैं और यह अनिवार्य है कि आप उन्हें गेंदबाजी करते हुए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर हो।”

    भुवनेश्वर से इंग्लैंड में पिचों की प्रकृति के बारे में भी पूछा गया था जो पिछले कुछ वर्षों में सपाट रही है। क्या यह विश्व कप के दौरान प्रभावी गेंदबाजो के लिए मददगार साबित होगी, तेज गेंदबाज को लगता है कि टीमें शोपीस इवेंट के दौरान भारत के तेज आक्रमण से सावाधान रहेंगी।

    उन्होने कहा, ” मैं मानता हूं की इंग्लैंड में पिछले कुछ सालो से पिचे सपाट है, लेकिन विश्वकप की टीम भारतीय गेंदबाजी आक्रमण से सावधान रहेगी जबतक हम शुरुआत और अंतिम ओवरो में शक्तिशाली रहते है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *