Fri. Mar 29th, 2024
    9232 से भी ज़्यादा है दिल्ली में डेंगू पीड़ितों की संख्या

    ढाका, 19 अगस्त (आईएएनएस)| बांग्लादेश में 12 से 18 अगस्त के बीच करीब 12,000 डेंगू मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह खुलासा स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को किया।

    द डेली स्टार समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से राजधानी के मुकाबले ढाका के बाहर के अस्पतालों में डेंगू मरीज ज्यादा आ रहे हैं।

    24 घंटों के दौरान रविवार को शाम 8 बजे देशभर में 972 डेंगू रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, वहीं सिर्फ ढाका में इनकी संख्या 734 रही।

    अस्पताल के अधीक्षक कमोदा प्रोसाद साहा ने कहा कि 500 बेड वाला फरीदपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अब 751 मरीजों को संभाल रहा है, जिनमें से 277 मरीज डेंगू के हैं।

    स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि डेंगू की शुरुआत ढाका से हुई और अब यह बाहरी जिलों में तेजी से फैल रहा है, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग राजधानी से विभिन्न जिलों में यात्रा करते हैं।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *