Sat. Apr 20th, 2024
    प्रणव धनवाडे

    पिछले साल अंडर-16 घरेलू क्रिकेट में 1009 रनों की पारी खेलकर क्रिकेट की दुनिया में एक दम से चमकने वाले प्रणव धनवाडे ने अब अपनी लगातार खराब फॉर्म से निराश होकर क्रिकेट छोड़ने का निर्णय कर लिया है। एक नीजि चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, अंडर-16 मैच में एक पारी में 1009 रन बनाने वाले विश्व के इकलौते बल्लेबाज ने खराब फॉर्म से परेशान होकर अब क्रिकेट खेलना लगभग बंद ही कर दिया है। आपको बता दें एक समय प्रणव की तुलना विश्व क्रिकेट में अवल्ल स्थान रखने वाले भारतीय दिगज्ज सचिन तेंदुलकर से की जाने लगी थी।

    पर वो विश्व रिकॉर्ड पारी खेलने के बाद जैसे प्रणय की फॉर्म ने उनसे किनारा ही कर लिया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने अंडर-16 टीम से उन्हें बाहर कर दिया है और इसके बाद प्रणव ने बेंगलुरु में अंडर-19 टीम के साथ भी ट्रेनिंग की, लेकिन बेंगलुरू से लौटने के बाद भी प्रणव अपनी फार्म हासिल नहीं कर पाए। और किस्मत तो देखो एयर इंडिया और दादर यूनियन ने प्रणव को नेट प्रैक्टिस करने भी रोक दिया है। आपको बता दें प्रणय वही खिलाड़ी है जिन्हे 1009 की पारी खेलने के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें हर महीने 10 हजार की स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया था।