Fri. Apr 19th, 2024
    पुलवामा हमला: शहीद हुए जवानों के लिए आयुष्मान खुराना ने लिखी एक दर्दनाक कविता

    पुलवामा आतंकी हमले से दुखी, बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने शहीद हुए जवानों की बहादुरी और त्याग के ऊपर एक दिल को छू जाने वाली दर्दनाक कविता लिखी है।

    अभिनेता जो फ़िलहाल नुसरत भरुचा के साथ फिल्म “ड्रीम गर्ल” की शूटिंग में व्यस्त हैं, उन्होंने ट्विटर के माध्यम से ये कविता साझा की।

    शाहरुख़ खान से लेकर आमिर खान तक, पूरी फिल्म इंडस्ट्री जवानों की क़ुरबानी का शोक मना रही है। 14 फरवरी वाले दिन, जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने सीआरपीएफ जवानों से भरी बस पर बिस्फोट कर दिया जिसमे 49 जवानो की मौत हो गयी।

    काफी दिग्गजों ने ट्वीट कर अपनी नाराज़गी व्यक्त की है और लोग आगे आकर जवानों के परिजनों के लिए दान दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने प्रत्येक शहीद के परिवारवालों को 5 लाख रूपये देने का एलान किया है। वही दूसरी तरफ, सलमान खान, दिलजीत दोसांझ, ‘उरी’ की टीम और ‘टोटल धमाल’ की टीम ने भी सहायता के लिए धन राशी दान में दी है।

    https://www.instagram.com/p/Bt-UpyxlNyh/?utm_source=ig_web_copy_link

    इस घातक हमले के बाद, अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म ‘टोटल धमाल’ पाकिस्तान में रिलीज़ करने से मना कर दिया है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिये इस खबर की सूचना की।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *