Fri. Mar 29th, 2024

    आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को मनीला स्थित एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से 1.3 अरब डॉलर का कर्ज मिला है, जिससे देश के विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने मंगलवार को बताया, “एसबीपी को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से 1.3 अरब डॉलर प्राप्त हुआ है।”

    द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, दो दिसंबर को पाकिस्तान ने पांच साल के एक सुकूक के मेच्योर होने के बदले एक अरब डॉलर से अधिक का विदेशी ऋण चुकाया।

    29 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 43.1 करोड़ डॉलर की शुद्ध आमदनी के साथ देश का विदेशी मुद्रा भंडार आठ महीने के उच्च स्तर 9.11 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।

    इससे पहले, एडीबी ने देश को ‘क्राइसिस रिस्पॉन्स फैसिलिटी’ के अंतर्गत कर्ज का भुगतान करने के लिए एक अरब डॉलर और ऊर्जा क्षेत्र में सुधार के लिए 30 करोड़ डॉलर सहित 1.3 अरब डॉलर की वित्तीय मदद को मंजूरी दी थी।

    बैंक ने ‘क्राइसिस रिस्पॉन्स फैसिलिटी’ को सात साल की अवधि के लिए दिया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *