Thu. Apr 18th, 2024
    अमेरिकी रक्षा सचिव

    अमेरिका के रक्षा सचिव जिम मैटिस सोमवार को पाकिस्तान के दौरे पर गए है। जिम मैटिस का कहना है कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को अपने प्रयासों को दुगुना करना होगा। रक्षा सचिव जिम मैटिस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी और पाक रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तीगिर खान से मुलाकात की थी।

    मुलाकात के बाद अमेरिकी दूतावास ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि पाकिस्तान को अपने देश के भीतर चलने वाले आतंकवादियों का डटकर सामना करना होगा। आतंकवादियों को खत्म करने के लिए पाकिस्तान को अपने प्रयास को दुगुने स्तर तक बढ़ाना होगा।

    पाकिस्तान दौरे के दौरान अमेरिकी रक्षा सचिव जिम मैटिस ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार से भी मुलाकात की।

    अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने में सहयोग मांगा

    अफगानिस्तान में जारी आतंकवादी गतिविधियों व हक्कानी नेटवर्क को खत्म करने के लिए अमेरिका ने बड़े स्तर पर पाकिस्तान की आर्थिक मदद की है। अमेरिका, अफगानिस्तान में शांति बनाए रखने के लिए पाक का सहयोग ले रहा है।

    अमेरिकी रक्षा सचिव ने अफगानिस्तान में शांति बहाली के लिए पाकिस्तान की अहम भूमिका पर जोर दिया। जिम मैटिस ने कहा कि अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया सुविधाजनक बनाने और इस क्षेत्र में स्थिरता व सुरक्षा स्थापित करने  के लिए अमेरिकी प्रयासों का पाकिस्तान को पूरा सहयोग करना चाहिए।

    पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व व नागरिकों से बातचीत में कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य पाकिस्तान के साथ एक सकारात्मक, सुसंगत और दीर्घकालिक संबंध स्थापित करना है।

    वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने जिम मैटिस से मुलाकात के बाद कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से अमेरिका का सहयोगी देश रहा है। पाक पीएम ने अमेरिका के साथ साझेदारी को मजबूत रखने पर जोर दिया।