Thu. Mar 28th, 2024
    पुलिस

    पटना, 14 अगस्त (आईएएनएस)| बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी और उनके बेटे की पिटाई कर दी तथा उनकी पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार किया। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय वर्मा बाजार से अपनी कार से वापस अपने घर लौट रहे थे।

    तभी पटना के रामकृष्णनगर थाना क्षेत्र में जगनपुरा इलाके में उनकी कार को एक बाइक चालक रगड़ते हुए आगे निकल गया। वर्मा ने उसे रोककर इसका विरोध जताया। इस पर मामला बढ़ गया। बाइक सवार युवक ने अपने कई और मित्रों को बुला लिया और अधिकारी तथा उनके बेटे की जमकर पिटाई कर दी।

    वर्मा का आरोप है कि उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी परंतु घटनास्थल पर कोई भी पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा। वर्मा पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

    इधर, पटना के एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *