Tue. Apr 16th, 2024
    भारत दौरा

    भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को नई दिल्ली में मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति के साथ हुई मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया।

    मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि एक बार फिर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मिलकर खुशी हुई। बराक ओबामा के नेतृत्व में ओबामा फाउंडेशन के माध्यम से भारत-अमेरिकी रणनीतिक साझेदारी को अधिक मजबूत बनाने पर उनके दृष्टिकोण बेहद शानदार रहे। ओबामा भारत, चीनफ्रांस की यात्रा पर निकले है।

    बराक ओबामा ने आज नई दिल्ली में टाउन हॉल कार्यक्रम में शिरकत की। ये कार्यक्रम बराक फाउंडेशन की तरफ से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय रहा कि एक सक्रिय नागरिक बनने का क्या मतलब है।

    टाउन हॉल में बराक ने विभिन्न हिस्सों से आए करीब 300 युवाओं से सीधा संवाद किया। इस दौरान ओबामा ने कहा कि पीएम मोदी के पास भारत को लेकर विजन है।

    पीएम मोदी व मनमोहन सिंह की तारीफ की

    साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ भी की। ओबामा ने बताया कि वे पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति है जिन्‍हें भारतीय डिश दाल की रेसिपी पता है। ओबामा ने कहा कि उन्हें दाल बनानी आती है लेकिन चपाती बनाना नहीं आता है।

    पीएम मोदी की सराहना करते हुए कार्यक्रम के दौरान बराक ओबामा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास एक विजन है। वह लोगों को गरीबी से निकालना चाहते है, गांवों तक बिजली पहुंचाना चाहते है, गरीबों को घर देना चाहते है।

    यह बेहद शानदार है। ओबामा ने कहा कि मनमोहन सिंह के साथ भी उनका संबंध बेहद शानदार रहा है। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में उनका बड़ा योगदान है।