Fri. Apr 19th, 2024
    आईपीएल 2019

    कल शनिवार को जब चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल के मैच नंबर-18 में आमने-सामने होगी तो सबका ध्यान एमएस धोनी और आर अश्विन के नेतृत्व शैली पर होगा। धोनी की शांत रहने की क्षमता बनाम अश्विन के आउट-ऑफ-द-बॉक्स फैसले एक दिलचस्प प्रतियोगिता बनाएंगे। सीएसके आमने-सामने की भिड़ंत में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से 11-8 से आगे है। दोनो टीम के नाम इस समय तीन जीत के साथ अंक तालिका में 6 अंक है औऱ जो टीम कल मैच जीतती है वह कल अंक तालिका में शीर्ष पर आ सकती है।

    गत चैंपियंस को बुधवार को मुंबंई इंडियंस के खिलाफ इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले टीम ने लगातार तीन मैच जीत रखे थे, अब कल अपने घर में खेल रही सीएसके की टीम जीत की लय को वापस लाना चाहेगी।

    चेन्नई के एमए चिदंंबरम स्टेडियम मैच में खेले गए अबत दो मैच बड़े ही रोमांचक रहे है। जिसमें पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स की टीम 70 रन पर ढेर हो गई थी औऱ दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स वो जिसमें उनको 8 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

    एक शानदार स्पिन वाली टीम सीएसके, किंग्स-11 पंजाब के खिलाफ होगी, जिनके खुद के पास अपने लाइन-अप में गुणवत्ता वाले स्पिनर है, जिसमें मुजीब रहमान, एम.अश्विन और रहसम्यी गेंदबाज सीवी वरुण भी शामिल है। मेजबान टीम के स्पिनरो को गेल का रोकना होगा अगर वह मैच जीतना चाहते है वह इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच नही खेल पाए थे।

    गेल अपने आखिरी मैच में बाहर बैठे, ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिखाया कि उनकी टीम केवल उनके ऊपर ही निर्भर नही है और केएल राहुल और मंयक अग्रवाल जैसे बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन करके टीम को जीत दर्ज करवा सकते है। और उम्मीद है कि वह टूर्नामेंट में आगे भी ऐसे ही चमकेंगे।

    सीएसके अबतक पूरी टीम के प्रयास से मैच जीतते आई है और कुछ खिलाड़ियो ने अबतक टीम के लिए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम को बस ओपनर अंबाती रायडू की चिंता है जो अबतक अपने बल्लेबाज से कुछ खास नही कर पाए है।

    इस मैच में स्टार-आलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो भी बाहर रहेंगे क्योंकि मुंबई के खिलाफ उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी। उनकी अनुपस्थिती में न्यूजीलैंड के पेसर स्कॉट कुग्गेलेइजन अपना डेब्यू कर सकते है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *