Fri. Apr 19th, 2024
    डेज़ी शाह

    जैसी लगा अब “मीटू अभियान” ख़तम होने वाला है तभी इसके ऊपर एक खबर आ जाती है। तनुश्री दत्ता ने इस अभियान को भारत में तब शुरू किया था जब उन्होंने नाना पाटेकर के ऊपर इलज़ाम लगाया कि फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज‘  की शूटिंग के वक़्त नाना ने उनके साथ बदतमीज़ी की थी। उनके इस बयान ने तो मानो इंडिया में सुनामी ही ला दी हो। इसके बाद देश की कई महिलाओ ने काफी दिग्गज आदमियों के राज़ दुनिया के सामने खोले थे। और अब इसी अभियान की वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस डेज़ी शाह को मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने थाने में बुलाया है ताकी उनका बयां दर्ज़ किया जा सके।

    ऐसा कहा जाता है कि डेज़ी, गणेश आचार्य की असिस्टंट कोरियोग्राफर के तौर पे उस वक़्त सेट पे मौजूद थी। दत्ता ने आचार्य पे भी इलज़ाम लगते हुए कहा था कि उन्होंने नाना का ये सब करने में साथ दिया था। मगर आचार्य ने इन सब इल्ज़ामो को खारिज कर दिया। पाटेकर ने भी एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिये अपने ऊपर लगे इल्ज़ामो पर कहा था कि ये सब झूट है।

    जब तनुश्री ने ये इलज़ाम लगाए थे तो डेज़ी ने कहा था-“मेरा काम तनुश्री को स्टेप्स देना था, उन्हें याद कराना और उनका अभ्यास कराना था। अब तनुश्री ने क्या कहा था कि मेरी और उनकी आपस में बहुत बनती थी। हाँ, क्योंकि हमने 3-4 दिन साथ में ही अभ्यास किया था। और सेट पे भी शुरू के दो दिन सब काफी आराम से जा रहा था। और तीसरे दिन कुछ हुआ जो मुझे नहीं पता। मगर तनुश्री एक औरत होने के नाते सबके सामने आयी और बताया कि उनके साथ क्या क्या हुआ है तो मैं उनके साथ सहानुभूति रखती हूँ।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *