Thu. Apr 18th, 2024
    गूगल सर्च इंजन

    नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)| भारत और अन्य उभरते बाजारों में एक सफल परीक्षण के बाद गूगल ने अपने सर्च इंजन के हल्के वर्जन – गुगल गो को दुनियाभर में उन एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराया है जहां कमजोर नेटवर्क की समस्या आम है।

    सेंसर टॉवर से प्राप्त डेटा के अनुसार, दुनियाभर में गूगल गो को तकरीबन 1.75 करोड़ बार इंस्टॉल किया गया है, जिसमें भारत के सबसे अधिक यूजर्स (48 प्रतिशत) इसे इंस्टॉल करने वालों में शामिल हैं।

    गूगल गो के प्रोडक्ट मैनेजर, बीबो शू ने मंगलवार को दिए एक बयान में कहा था, “मात्र 7 एमबी का गूगल गो वेब सर्फि ग के दौरान आपके फोन की तेज गति को बनाए रखता है। यह आपके फोन पर कुछ ऐप्स डाउनलोड करने का विकल्प भी देता है।”

    अगर गूगल गो पर वेब सर्फि ग के दौरान आपका नेटवर्क चला जाता है तो नेटवर्क के वापस आने पर यह वहीं से आपकी सर्फि ग को पुन: प्रारंभ करता है।

    2017 के बाद से गूगल गो कुछ देशों के एंड्रॉयड (गो एडीशन) डिवाईस पर उपलब्ध है।

    वर्तमान में, पूरी दुनिया में सभी एंड्रॉयड डिवाइस, जिनकी ओपरेटिंग सिस्टम लॉलीपोप ओएस (5.0 या उससे अधिक) है उनके लिए गूगल गो प्लेस्टोर में उपलब्ध है।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *