Tue. Apr 16th, 2024
    ronaldo messi

    क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लंबे समय से प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेस्सी से उनके जैसे होने का आग्रह किया है और स्पेन की तुलना मे एक और लीग मे उनका सामने करने को कहा है।

    इटेलियन मीडिया से बात करते हुए रोनाल्डो ने कहा कि ” मैं चाहता हूं कि वह एक दिन इटली आए, और मुझे आशा है कि वह मेरी यह चुनौती स्वीकार करेंगे, लेकिन अगर वह वहा खुश है तो में इसका सम्मान करता हूं।”

    इन दोनो स्ट्राइकरो के पास बहुत पहले से ही एक कड़ा मुकाबला चलता आ रहा है और इन दोनो ने अपने नाम पांच-पांच बार बैलोन डी अवॉर्ड किया है, लेकिन इस बार इन दोनो के इस अवॉर्ड को रियल मैड्रिड औऱ क्रोएशिया के मीडफील्डर खिलाड़ी लुका मॉड्रिक ने जीत लिया है। एक दशक से इस अवॉर्ड पर मेस्सी औऱ रोनाल्डो के अलावा कोई और खिलाड़ी कब्जा नही कर पाया था।

    रोनाल्डो से जब मीडिया ने पूछा की क्या उनको मेस्सी की कमी महसूस हो रही हैं, जो अपनी पूरी उम्र बार्सिलोना के लिए खेलते आए है तो उन्होने एक शानदार रिप्लाई देते हुए कहा कि, “शायद मेस्सी को मेरी कमी महसूस हो रही होगी”।

    “रोनाल्डो ने कहा कि मैने इंग्लैंड, स्पेन, इटली, पुर्तागाल और अपनी राष्ट्रीय टीम से मैच खेले है और मेस्सी ने बस स्पेन मे ही मैच खेले है, तो इसके लिए उनको मेरी जरुरत है, मेरे लिए जिंदगी एक चुनौती है, मुझे यह पसंद है और मुझे दूसरो को खुश देखना पसंद हैं।”

    उन्होंने कहा, ‘मैंने इंग्लैंड, स्पेन, इटली, पुर्तगाल और अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेला है जबकि वह अभी भी स्पेन में ही है। शायद उन्हें मेरी ज्यादा जरूरत है। मेरे लिए जिंदगी एक चुनौती है, मुझे यह पसंद है और मुझे दूसरों को खुश रखना पसंद है।

    युवेंटस के साथ 10 करोड़ यूरो (लगभग 114 करोड़ डालर) का करार करने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘वह शानदार खिलाड़ी और अच्छा इंसान है लेकिन मुझे यहां उसकी कमी महसूस नहीं होती है। यह मेरी नयी जिंदगी है और मैं खुश हूं।

    https://www.instagram.com/p/BrGmKVRAD1h/

    “रोनाल्डो ने मेस्सी के बारे मे यह भी कहा कि, वह एक अच्छे खिलाड़ी है और एक अच्छे इंसान भी हैं, लेकिन मे यह कुछ छोड़ना नही चाहता और मैं अपनी नई जिंदगी मे बहुत खुश हूं।”

    “रोनाल्डो ने कहा कि मैने अपने सुविधा क्षेत्र से हटकर मैच खेलने शुरु कर दिये है, औऱ इसलिए इस वक्त टूरिन मे हूं, अब सब ठीक है, मैनें यह साबित किया है कि में एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हूं।” रोनाल्डो ने इस साल ही जुवेंटस के साथ लगभग 114 करोड़ डॉलर मे डील की थी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *