Fri. Apr 19th, 2024

    केरल में कथित बीजेपी कार्यकर्ताओ के खिलाफ जारी हिंसा पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने केरल सररकार पर हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि लेफ्ट ने केरल को नर्क बना दिया है। इतने ही नहीं बीजेपी की मंत्री ने यह तक कह दिया है कि यहां के ऊर्जा मंत्री ने खुद यह बात मानी है कि उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओ की हत्या करवाई है। इसके बाद स्मृति ईरानी ने सवाल उठाते हुए ये कहा कि मंत्री के कबूलने के बाद भी मंत्री सरकार में बना हुआ है।

     

    सर कटा सकते है, झुकेंगे नहीं

    स्मृति ईरानी ने लेफ्ट पर हमला करते हुए कहा कि केरल टूरिज्म का स्टेट है और इसे देवो की नगरी माना जाता है। लेकिन जिन महिलाओ ने इस राज्य में अपना खून बहाया है, वो शक्ति की प्रतिक है। लेकिन उन्हें इसलिए मारा जाता है, क्योकि वह इस देश के लिए जीना चाहती थी।स्मृति ने आगे सी.पी.एम. पर हमला करते हुए कहा कि सी.पी.एम. सोचती है कि वह हमें डरा सकती है लेकिन बीजेपी सर कटवा सकती है लेकिन सर झुका नहीं सकती है।

     

    लेफ्ट इस राज्य को कब्रिस्तान बना देगा

    स्मृति ने आगे हमला करते हुए कहा कि देश विरोधी लोग इतने अच्छे और खूबसूरत राज्य को एक राजनैतिक कब्रिस्तान में बदलने की कोशिश कर रहे है। आगे उन्होंने कहा कि केरल के लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलने को तैयार है