Tue. Apr 23rd, 2024
    कारगिल विजय दिवस

    देश में आज 26 जुलाई को कारगिल पर विजय दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन हम उन शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने 1999 कारगिल युद्ध में देश के लिए अपनी क़ुरबानी दे दी थी। हर साल इस दिन को पुरे देश में याद किया जाता है। दिल्ली के अमर जवान ज्योति पर रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पण की।

    भारतीय सेना कारगिल विजय

    आपको बता दें कि 1999 में भारत-पाकिस्तान जंग में भारत ने पाकिस्तान पर बड़ी जीत हासिल की थी। इसी के चलते हर साल 26 जुलाई को कारगिल दिवस पुरे देश में मनाया जाता है। इस मौके पर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके देश को शहीदों की याद दिलाई। मोदी जी ने ट्वीट में कहा कि इस दिन हम उन वीर सैनिकों को याद करते हैं जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी क़ुरबानी दे दी। रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने तीनो सेना के प्रमुख के साथ अमर ज्योति पर श्रद्धांजलि दी।

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य्पाल राम नायक ने लखनऊ के शहीद वाटिका में शहीदों को याद किया। इसके आलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी पार्टी के मुख्यालय में श्रद्धांजलि अर्पण की। इस युद्ध में 500 से ज्यादा सैनिकों ने जान गवाईं थी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।