Sat. Apr 20th, 2024
    shooting

    कैनबरा, 4 जून (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया के डार्विन शहर में मंगलवार को हुई गोलीबारी में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।

    पुलिस ने संदिग्ध बंदूकधारी हमलावर को गिरफ्तार किया है।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि शाम छह बजे से पहले बंदूकधारी डार्विन के एस्प्लेनेड पर पाल्म्स होटल में गया और कई कमरों में पंप-एक्शन शॉटगन से गोलियां चला दी।

    एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 45 वर्षीय बंदूकधारी को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

    पुलिस ने एक बयान में कहा कि “चार लोगों की मौत हो गई है, कई लोग घायल हुए हैं।”

    उन्होंने कहा कि इस घटना का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है।

    कई प्रत्यक्षदर्शियों ने एबीसी न्यूज से कहा कि बंदूकधारी व्यक्ति किसी ‘ऐलक्स’ नाम के व्यक्ति को ढूंढ रहा था।

    प्रत्यक्षदर्शी लिआ पॉटर ने कहा कि पाल्म्स होटल में एक महिला को पैरों में कई बार गोली मारी गई।

    पॉटर ने कहा, “पाल्म्स होटल मेरे होटल के बगल में है, एक आदमी अगले दरवाजे से अपनी बाहों में एक महिला के साथ दौड़ता हुआ आया और उसने उसे ठीक हमारे सामने फुटपाथ पर गिरा दिया।”

    उसने कहा, “मैं दौड़कर गई और तौलिए से उसके पैर को लपेटा, उसके पैरों में छेद हो गए थे, जहां से खून बह रहा था।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *