Sat. Apr 20th, 2024
    एसबीआई

    हाल ही एसबीआई द्वारा घोषित नयी एटीएम धन निकासी सीमा कल से प्रभावी है। मालूम हो कि अभी तक एसबीआई के एटीएम से एक दिन 40 हज़ार रुपये निकले जा सकते थे, लेकिन अब एसबीआई ने इस लिमिट को घटाकर 20 हज़ार रुपये कर दिया है।

    एसबीआई के सभी 42 करोड़ से भी अधिक ग्राहकों के लिए यह लिमिट कल बुधवार यानी 31 अक्टूबर से लागू है।

    एसबीआई ने एटीएम निकासी सीमा को अपने ग्राहकों के हित को देखते हुए घटाया है। एसबीआई का कहना है कि अभी  एसबीआई ग्राहक के साथ यदि एटीएम धोखाधड़ी होती थी, तो उसे एक दिन में अधिकतम 40 हज़ार का नुकसान हो सकता था, लेकिन अब एटीएम धोखाधड़ी के मामले में ग्राहक को सिर्फ 20 हज़ार का अधिकतम नुकसान होगा।

    एसबीआई के अनुसार ऐसे में ग्राहक अधिक नुकसान से बचते हुए अपने समय रहते अपने एटीएम कार्ड को बन करवा सकेगा।

    इसी के साथ अब एसबीआई आरबीआई के निर्देशों के अनुसार अपने ग्राहकों के लिए चिप आधारित एटीएम कार्ड लेकर आया है। एसबीआई ने अपने सभी ग्राहकों को उनके पुराने लॉन्ग स्ट्रिप वाले एटीएम कार्ड को चिप आधारित नए डेबिट कार्ड से बदलने के लिए कहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *