Thu. Mar 28th, 2024

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रविवार को बांदा आगमन पर समाचार कवरेज कर रहीं एक पत्रकार के साथ एक महिला पुलिकर्मी द्वारा कथित तौर पर की गई बदसलूकी से यहां के पत्रकार नाराज हैं और पत्रकारों ने सरकारी कार्यक्रमों के बहिष्कार तक की चेतावनी दी है।

    प्रेस क्लब बांदा के अध्यक्ष दिनेश निगम ‘दद्दा’ ने सोमवार को कहा, “एक मात्र नारीवादी मीडिया समूह ‘खबर लहरिया’ की संपादक कविता देवी से रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बांदा आगमन के दौरान तिंदवारी कस्बे में कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने उनसे उस समय बदसलूकी की, जब वह लाइव न्यूज रिपोर्टिग कर रही थीं।”

    दद्दा ने बताया, “महिला पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की कर उन्हें समाचार संकलन नहीं करने दिया गया। पुलिस इस बात पर खफा थी कि वे ‘सच’ का प्रसारण कर रही थीं।”

    पत्रकार अजय सिंह चौहान ने कहा, “महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी स्थानीय प्रशासन के इशारे पर की गई है। अगर दोषियों के खिलाफ 48 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो सभी सरकारी कार्यक्रमों के बहिष्कार की घोषणा कर दी जाएगी।”

    इस बीच महिला पत्रकार कविता देवी ने सवाल किया, “आखिर एक महिला पत्रकार से मुख्यमंत्री को क्या खतरा था या फिर महिला होने की वजह से उनके साथ बदसलूकी की गई है और अंदर नहीं जाने दिया गया।”

    इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगी महिला पुलिसकर्मी बाहरी थी। वह कविता जी से परचित नहीं थी, इसलिए उन्हें अंदर जाने से रोकने की कोशिश की थी।”

    एएसपी ने कहा कि उन्होंने उसी समय महिला पुलिसकर्मी की तरफ से खुद कविता से माफी मांग ली है, और अब इसे नाहक तूल न दिया जाए।

    गौरतलब है कि महिला पत्रकार कविता एडीटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की सदस्य हैं और एक मात्र नारीवादी मीडिया समूह बुंदेली अखबार ‘खबर लहरिया’ की संपादक हैं। अभी हाल ही में फिल्म स्टार शाहरुख खान ने उन्हें मुंबई में सम्मानित भी किया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *