Thu. Mar 28th, 2024
    स्मृति मंधाना

    भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने शुक्रवार को बल्लेबाजों और गेंदबाजों की नवीनतम आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।

    मंधाना ने पिछले महीने मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की बदौलत बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। शीर्ष पांच में ऑस्ट्रेलिया के एलिसे पेरी, कीवी कप्तान एमी सैटरथवेट, भारत की कप्तान मिताली राज और वेस्टइंडीज के कप्तान स्टेफनी टेलर के रूप में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    गेंदबाजों की रैंकिंग में, ऑस्ट्रेलिया के जेस जोनासेन, पाकिस्तान के सना मीर, ऑस्ट्रेलिया के मेगन शुट्ट और भारत की शिखा पांडे वाली सूची में गोस्वामी शीर्ष पर बरकरार है।

    महिला आलराउंडर लिस्ट में भी कोई बदलाव नही है इसमें शीर्ष में एलिसे पेरी, वेस्टइंडीज के स्टैफनी टेलर, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डेन वान नीकेर्क, भारत की दीप्ति शर्मा और इंग्लैंड की नताली साइवर शामिल है।

    इस बीच, आस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी विश्वकप 2021 के लिए क्वालीफाई करने के कगार पर है, जबकि टीम ने केवल अबतक 12 मैच ही खेले है और आईसीसी महिला चैंपियनशिप अंक तालिका में टीम के नाम 22 अंक है। इंग्लैंड की टीम 15 मैचो में 18 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है।

    भारत की टीम 15 मैचो में 16 अंक के साथ तीसरे और न्यूजीलैंड की टीम 15 मैचो में 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। और वही दक्षिण-अफ्रीका की टीम के 12 मैचो में 13 अंक और टीम पांचवे स्थान पर है।

    https://www.youtube.com/watch?v=H98baR-YZAk

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *