Sat. Apr 20th, 2024
    पाकिस्तान में आतंकी हमला

    नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली की तिहाड़ सेंट्रल जेल में बंद अलगाववादी नेता अल्ताफ अहमद शाह के बेटे अनीस-उल-इस्लाम से आंतकी फंडिंग के मामले में पूछताछ की। एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “इस्लाम को एनआईए के समक्ष पेश होने के लिए तलब किया गया था।”

    अनीस-उल-इस्लाम जम्मू एवं कश्मीर के पाकिस्तान में विलय की वकालत करने वाले हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी का नाती है। इस्लाम के पिता ने अलगाववादी नेता की बेटी से शादी की है।

    एनआईए ने इस्लाम के पिता शाह को 2017 में गिरफ्तार किया था।

    उस पर मई और जुलाई 2017 में कश्मीर घाटी में हिंसा के लिए आतंकी फंडिंग का मामला दर्ज किया गया था।

    शाह के अलावा एजेंसी ने आफताब हिलाली शाह उर्फ शाहिद-उल-इस्लाम, अयाज अकबर खांडे, फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे, नईम खान, अल्ताफ अहमद शाह, राजा मेहराजुद्दीन कलवाल और बशीर अहमद भट उर्फ पीर सैफुल्ला को गिरफ्तार किया है।

    शाहिद-उल-इस्लाम मीरवाइज का सहयोगी है, जबकि खांडे गिलानी के नेतृत्व वाले हुर्रियत कॉन्फ्रेंस का प्रवक्ता है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *